किसान ने बताया मुठ्ठी भर जमीन में 1500 लगाकर 1 लाख रु कमाने का फार्मूला, डेढ़ महीने की फसल से किसान की तिजोरी छलक जाएगी

किसान ने बताया मुठ्ठी भर जमीन में 1500 लगाकर 1 लाख रु कमाने का फार्मूला, डेढ़ महीने की फसल से किसान की तिजोरी छलक जाएगी।

कम जमीन-समय-लागत में होंगे अमीर

नमस्कार किसान भाइयों, इस लेख के जरिये हम जानेंगे कि कम जमीन, समय और खर्चे से कैसे लाखो रु कमाएं जा सकते है। क्योकि हमारे देश में कई ऐसे किसान है जो इस तरह से मुनाफा कमा रहे है। लेकिन कुछ किसानों के बहुत जमीन है फिर भी वह कमाई नहीं कर पाते है।

इसी लिए हम समय-समय पर सफल किसानों से उनकी सफलता का राज आपको बताते है। जिसमें आज हम बार कर रहे बाराबंकी जिले के बादीनगर गांव के एक युवा किसान आशीष कुमार की जो डेढ़ महीने की फसल से तगड़ी कमाई कर रहे है। चलिए आपको बताते है वह क्या कैसे लगाते है जिससे 1500 के लागत में 1 लाख तक मुनाफा हो रहा है।

यह भी पढ़े- Success Story: खेती से कमा रहे 50 करोड रु, 19 साल के युवा ने कर दिया कमाल, 50 से अधिक लोगो को दिया रोजगार, जानिये कैसे

मूली की ये वैरायटी किसान को मालामाल कर रही

जी हाँ मूली की खेती से किसान अच्छा-खासा मुनाफा हो रहा है। वह कम समय में इससे आय में वृद्धि कर रहे है। जिसमें वह बताते है कि सफेद किस्म की मूली लगाते है। यह मूली उनकी लगाने के 35 दिन में आराम से तैयार हो जाती है। मूली की खेती के लिए मौसम का मुँह देखने की भी जरूरत नहीं है आप कभी भी इसकी खेती करें। मगर तापमान का ध्यान रखे 20 से 25 डिग्री के बीच का टेंपरेचर उचित है। तभी अच्छी उपज मिलेगी। वहीँ खेत की बात करें तो गहरी दोमट मिट्टी वाले खेत इसके लिए बढ़िया है जिनकी चार बार जोताई करके बुवाई करें। पौधा जब निकल आये तो सिंचाई करें। चलिए जानते है वह कितनी जमीन में खेती कर रहे है।

कितनी जमीन में किसान ने लगाया है मूली

मूली की खेती किसान को अन्य सब्जियों से ज्यादा फायदा है इसी लिए किसान मूली की खेती से खुश है। वह बताते है कि मात्र दो बीघा में मूली की बुवाई करते है। जिसमें सफेद मूली की ही किस्म लगाते है। जिसमें खर्चा 1500 के आसपास तक आता है। लेकिन मुनाफा एक लाख रु तक हो जाता है। यानि की किसानों की किस्मत चमक जायेगी अगर इसी तरह उन्हें फायदा हुआ तो।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: दानी-नानी का ये नुस्खा नींबू से भर देगा पौधा, फूल-फल की हर समस्या होगी दूर, जानिये नींबू के पौधे में किन बातों का रखे ध्यान

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद