गेहूं के इस किस्म की खेती देगी चार गुना उत्पादन, किसानों के लिए साबित होगी यह किस्म कुबेर का खजाना

गेहूं के इस किस्म की खेती देगी चार गुना उत्पादन, किसानों के लिए साबित होगी यह किस्म कुबेर का खजाना, आजकल लोग गेहूं की बुवाई बड़े पैमाने पर करते हैं। लेकिन बहुत से लोग सामान्य गेहूं की बुवाई करते हैं। हम आज आपको इस आर्टिकल के जरिए काले गेहूं की खेती के बारे में बताने जा रहे हैं। काले गेहूं को मार्केट में महंगे दामों में बेचा जाता है। काले गेहूं सेहत के लिए भी रामबाण उपाय साबित होते हैं। काले गेहूं में कई गुना ज्यादा पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं।

गेहूं की बुवाई बहुत ही कम लोग करते हैं, लेकिन जिन लोगों को इसके औषधीय गुण और उसकी कीमतों के बारे में पता है जान ले ज्यादा से ज्यादा स्तर पर इस काले गेहूं की खेती करते हैं। काले गेहूं की खेती के जरिए किसान चार गुना मुनाफा कमा सकता है। आइए अब हम आपको उसे काले गेहूं की खेती के बारे में विस्तार से बताते हैं।

यह भी पढ़े: काले आलू की इस नई किस्म से किसान ले सकते है दोगुना उत्पादन, जाने खेती का तरीका और सही समय

काले गेहूं की खेती का सही समय

अगर आप काले गेहूं की बुआई करते है तो आपके लिए सबसे उपयुक्त समय अक्टूबर महीने से लेकर नवंबर महीने तक होता है। काले गेहूं की खेती से आपको चार गुना उत्पादन मिलता है। काले गेहूं की खेती से प्रति हेक्टेयर 40 से 45 क्विंटल गेहूं का उत्पादन होता है। काले गेहूं को पकने में लगभग 7 से 8 महीने लग जाते हैं।

काले गेहूं की खेती का तरीका

काले गेहूं की खेती करना एक बहुत ही आसान कार्य है। अगर आप भी काले गेहूं की खेती करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इसके लिए जमीन तैयार करनी होगी आपको इसमें दो से तीन बार जुताई करनी होती है जिसके बाद आपको इस जमीन में पाटा चला के इसको समतल करना होता है। अब जमीन समतल करने के बाद इसमें आपको खाद कंपोस्ट वगैरा मिलना चाहिए।

यह भी पढ़े: जुट की खेती करके किसान बन रहे धनवान, इसकी खेती के बाद सात जनम तक नहीं करनी पड़ेगी कमाई

इसके बाद आप इसकी बुवाई कर सकते हैं। बुआई करने के बाद आपको इसमें सिंचाई कर देनी चाहिए। और इसको समय-समय पर खाद देना चाहिए समय-समय पर फव्वारे करने चाहिए ताकि इसमें किसी प्रकार का कोई कीट वगैरह ना लग सके। इस प्रकार आप गेहूं की खेती कर सकते हैं और तगड़ा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं।

काले गेहूं की खेती में लागत और कमाई

अगर आप काले गेहूं की खेती करते हैं तो आपको इसकी खेती में लगभग 95453 रुपए प्रति हेक्टेयर खर्चा आ जाता है। काले गेहूं की कमाई कि अगर बात करें तो इस काले गेहूं को मार्केट में 7 से ₹8000 क्विंटल के हिसाब से बेचा जाता है। इसके मुताबिक आप जितने ज्यादा उत्पादन करेंगे उतना ही ज्यादा आपको मुनाफा प्राप्त होगा। बता दे अन्य गेहूं के मुकाबले काले गेहूं से चार गुना मुनाफा कमाया जा सकता है।

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद