किसान मारें मौके पे चौका, इस समय लगाएं राजमा, 4 महीना में ताबड़तोड़ होगी कमाई, जाने खेती का तरीका

किसान मारें मौके पे चौका, इस समय लगाएं राजमा, 4 महीना में ताबड़तोड़ होगी कमाई, जाने खेती का तरीका।

राजमा की खेती में कमाई

राजमा लोगो को बहुत पसंद होता है। इसकी खेती में किसानों को फायदा है। इसकी अच्छी कीमत उन्हें मिलेगी। इस समय किसान राजमे की खेती कर सकते है। इसी लिए आज हम इसकी खेती के बारें में जानें। यह किसानों के लिए कम खर्चे में अधिक कमाई का मौका है। तब अगर किसान खेती में चौका मारना चाहे है तो ये सही समय है। चलिए आपको बताते है इसकी खेती कैसे करें, खाद और उत्पादन की भी जानकारी लेंगे।

यह भी पढ़े- Farmer ID: किसानों को किसी सरकारी योजना का नही मिलेगा लाभ, अगर नहीं बनवाया ये कार्ड, 30 नवम्बर तक है समय जाने कहाँ से कैसे बनवाएं

राजमा की खेती कैसे करें

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए राजमा की खेती कैसे करें।

  • नवंबर के शुरुआत में किसान राजमे की बुवाई कर सकते है।
  • राजमा की बढ़िया उपज लेने के लिए बलुई दोमट मिट्टी बेहतर है।
  • इसकी बुवाई सही तरीके से करने के लिए दो पौधों की दूरी 45 सेंटीमीटर और दो लाइन की दूरी 30 सेंटीमीटर रखे।
  • राजमा की खेती में खाद की बात करें तो लगभग 40-40 किलो क्रमशः नाइट्रोजन, फास्फोरस और 60 किलो पोटाश देना चाहिए।
  • एक बीघा में खेती करेंगे तो लगभग 35 से 40 किलो राजमा का बीज लग जाता है।
  • राजमा की पैदावार की बात करें तो 1 हैक्टेयर में खेती करेंगे तो 25-30 क्विंटल उपज मिलेगी।
  • राजमा 4 महीने की फसल है।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: लौकी की बेल में हजारों लौकी झूलते दिखेगी, 50 ग्राम यह सस्ती खाद डालें, खाते-खाते थक जाएंगे लौकी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद