ठंड में करें इस सब्जी की खेती, 120 दिनों में होगी तैयार और देगी एक एकड़ में बंपर पैदावार किसानों के लिए मुनाफे का सौदा, जाने कौन-सी सब्जी है।
ठंड में करें इस सब्जी की खेती
इस सब्जी की खेती के लिए ठंड का मौसम बड़ा ही अच्छा साबित होता है। इस सब्जी की खेती किसानों के लिए मुनाफे का तगड़ा सौदा साबित होती है क्योकि इस सब्जी डिमांड बाजार में बहुत ज्यादा मात्रा में होती है लोग इस सब्जी को खाना बहुत ज्यादा पसंद करते है और ये सब्जी सेहत के लिए हेल्दी पौष्टिक होती है इसलिए इसकी मार्केट में खूब बिक्री होती है। आप इसकी खेती से बहुत गजब की शानदार कमाई कर सकते है क्योकि इसकी फलियों के साथ बाजार में इसके सूखे हुए बीज खूब बिकते है। हम बात कर रहे है राजमा की खेती की राजमा की खेती बहुत फायदेमंद होती है तो चलिए जानते है राजमा की खेती कैसे की जाती है।
राजमा की खेती
अगर आप राजमा की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में जानना होगा जिससे आपको इसकी खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी और उत्पादन भी बेहतरीन होगा। राजमा की बुआई के लिए ठंड का मौसम बहुत अच्छा माना जाता है। राजमा की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त रहती है अच्छी पैदावार के लिए मिट्टी का पीएच मान 6.0 से 7.5 के बीच होना चाहिए। इसकी खेती के लिए पहले खेत की अच्छी तरह से जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद मिला देनी चाहिए और राजमा की बुआई पंक्तियों में करनी चाहिए। दो पंक्तियों के बीच 30-35 सेंटीमीटर और बीज से बीज की दूरी 8-10 सेंटीमीटर रखनी चाहिए। बुआई के बाद राजमा की फसल लगभग 120 दिनों में पककर तैयार हो जाती है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप राजमा की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त ताबड़तोड़ कमाई देखने को मिलेगी क्योकि इसकी डिमांड बाजार में बहुत अधिक होती है। राजमा का सेवन करना लोग बहुत ज्यादा पसंद करते है। राजमा की खेती से एक एकड़ ज़मीन में 40 से 45 क्विंटल तक की पैदावार मिल सकती है। एक एकड़ में आप इसकी खेती से 3 से 4 लाख रूपए की कमाई कर सकते है। राजमा की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है।