खाद की चिंता हुई खत्म, सरकार ने दी अच्छी खबर, 6.13 लाख टन खाद का है भंडार, जानें खाद लेने के नियम।
खाद की चिंता हुई खत्म
फसल का उत्पादन बढ़ाने के लिए किसान खेतों में खाद डालते है। लेकिन खाद में कमी होने के कारण किसान चिंता में है। बता दे कि मध्य प्रदेश में भी खाद को लेकर प्रदर्शन हो रहे है। किसान परेशान नजर आ रहे है। खाद के लिए किसान रात-भर लाइनों में लग रहे ऐसी चर्चा हो रही, जिसके समर्थन में विपक्ष है। लेकिन प्रदेश की वर्तमान सरकार ने किसानों को राहत की खबर दी है। जिससे किसानों की खाद की चिंता खत्म होती है। चलिए बताते है सरकार ने क्या कहा है।
6.13 लाख टन खाद का है भंडार
सरकार ने खाद को लेकर किसानों के लिए बड़ा संदेश दिया है। जिसमें कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना कहना है कि 6.13 लाख टन खाद का भंडार अभी भी है। वहीँ 2.40 लाख टन यूरिया बिक चुकी है। मंत्री जी ने बोवनी की प्राथमिकता के साथ जिले में रखे खाद के भंडार को देखकर खाद व्यवस्था हो रही ऐसा कहाँ। उन्होंने बताया की बीते साल से इस साल ज्यादा खाद है। इस लिए कमी नहीं होनी चाहिए।
ऐसे मिलेगी किसानों को खाद
किसानों को खाद लेने के लिए टोकन लेना होगा। बता दे कि विपणन संघ के डबल लाक केंद्रों यानि कि गोदाम पर टोकन से खाद देंगे। इस तरह किसान खाद के लिए संपर्क करते है तो उन्हें खाद मिलेगी। क्योकि खाद अच्छी मात्रा में है। भारत की सरकार यूरिया, डीएपी, एनपीके की आपूर्ति कर रही जिससे किसानों को समय से खाद मिल सके। लेकिन फिर भी कई किसानों असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।