गोबर और गौ-मूत्र से ऐसे बनायें खाद, बच जाएंगे हजारों रु, बंपर उत्पादन के साथ होगा मुनाफा, 10 दिन में तैयार होगी ताकतवर खाद।
खाद के पैसे बचाएं
बाजार से पैसे देकर जो केमिकल वाली खाद लेकर आते हैं उसके तीन-चार से ज्यादा नुकसान है। मिट्टी खराब होती है, अनाज सेहत के लिए नुकसानदायक होते है, जिससे सेहत तो बिगड़ ही जाएगी, साथ ही साथ खेत की मिट्टी भी खराब हो जाएगी और आने वाले समय में मिट्टी का उपजाऊपन बिल्कुल खत्म हो जाएगा। इसलिए सरकार भी किसानों को प्रोत्साहित कर रही है कि आप जैविक खाद का इस्तेमाल करें।
तो अगर आप जैविक खाद का इस्तेमाल करते हैं तो मिट्टी उपजाऊ होगी और धीरे-धीरे उत्पादन बढ़ता जाएगा। फिर बिना पैसे खर्च किए खेती कर पाएंगे। चलिए अब हम आपको बताते हैं कि गोबर और गोमूत्र से खाद कैसे बनाई जाती है। जिसमें कोई मेहनत नहीं आएगी 10 दिन में आपकी खाद बनाकर तैयार हो जाएगी।
गोबर और गौ-मूत्र से ऐसे बनायें खाद
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए गोबर खाद कैसे तैयार होती है।
- गोबर और गोमूत्र से खाद तैयार करने के लिए आपको सबसे पहले गोबर और गोमूत्र का इंतजाम करना है। 10-10 किलो आप दोनों चीज ले सकते हैं। यहां पर आप गाय का गोबर और मूत्र इकट्ठा करें।
- उसके बाद आपको एक मटका लेना है। कंटेनर में भी लोग यह खाद बना लेते हैं।
- फिर इसमें गोबर गोमूत्र के बाद, एक-एक किलो क्रमशः गुड और बेसन डालकर अच्छे से मिलाना है।
- 10 दिनों तक आपको इसे रखना है और रोजाना डंडे की मदद से आप इसे मिलाते रहे खाद तैयार हो जाएगी। फिर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।