घर बैठे बने पैसे वाला, प्याज भंडारण के लिए 4.5 लाख रु दे रही सरकार, यहाँ से करें आवेदन, जानिये कौन है पात्र।
प्याज भंडारण के लिए 4.5 लाख रु दे रही सरकार
प्याज के व्यवसाय में फायदा तभी है जब लम्बे समय उसका भण्डारण करके बढ़िया कीमतों में बिक्री करें। प्याज की खेती करने वाले किसानों के लिए यह बड़ी अच्छी खबर की है, अब वह सरकार की मदद से प्याज भण्डारण बनाकर कीमत गिरने पर प्याज स्टोर कर सकते है। इससे किसानों प्याज फेकना नहीं पड़ेगा। कई ऐसे किसान है जिन्हे प्याज की कीमत गिरने पर फेकना पड़ जाता है। उन्हें भारी नुकसान होता है। चलिए अब जानते किन किसानों को प्याज के स्टोरेज हाउस के लिए 4.5 लाख रु दे रही सरकार।
इन लोगो को मिलेगा लाभ
प्याज भंडारण योजना के अंतर्गत किसानों को लागत का 75 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलेगी। जिससे किसानों की बड़ी आर्थिक मदद हो जायेगी। जिसमे किसानों को प्याज स्टोरेज हाउस बनाने के लिए 4.5 लाख रुपए मिल रहा है लेकिन 25% किसानों को खर्च करना पड़ेगा। यह प्याज भंडारण योजना बिहार राज्य सरकार की है। जिसका लाभ औरंगाबाद, बाँका, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, गया, कैमुर, शेखपुरा, सिवान, बेगूसराय, भागलपुर, लखीसराय, नवादा, सारण,खगड़िया, मधुबनी, मुंगेर, नालन्दा, पटना, पूर्णियाँ, वैशाली, रोहतास, और समस्तीपुर आदि जिलों के किसानों को मिलेगा। चलिए आवेदन की प्रक्रिया जानते है।
आवश्यक दस्तावेज
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिये आवेदन लिए किन कागजों की जरुरत है।
- किसान का आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास
- फोन नंबर
- जमाबंदी की नक़ल
- जहाँ भंडारण बनेगा उस जमीन के कागज़।
आवेदन की प्रक्रिया
ऊपर बताएं गए दस्तावेज तैयार करने के बाद आप आवेदन कर सकते है। जिसके लिए बिहार सरकार की उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जायेंगे। यहाँ पर 13 अंक की डीबीटी संख्या भरनी है। यह संख्या किसानों को dbtagriculture.bihar.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करके मिल जाती है। इस योजना के बारें में जानकारी किसानों को सीएससी केंद्र या वसुंधरा केंद्रमें में भी मिल जाएगी।