Gardening Tips: घर में होगा पैसा ही पैसा, गमलें में ऐसे लगाएं जेड प्लांट, ना कभी सूखेगा ना पत्तियां होंगी पीली

Gardening Tips: घर में होगा पैसा ही पैसा, गमलें में ऐसे लगाएं जेड प्लांट, ना कभी सूखेगा ना पत्तियां होंगी पीली

घर में होगा पैसा ही पैसा

पौधे लगाने के कई फायदे हैं। मन को शांति मिलती है, घर में हरियाली के साथ-साथ खुशहाली भी आती है। लेकिन कुछ पौधे ऐसे होते हैं जिन्हें बहुत शुभ माना जाता है। उन्हें पैसे खींचने वाला पौधा माना जाता हैं। जैसे कि एक है जेड प्लांट इसे भी पैसा खींचने वाला पौधा माना जाता है तो अगर आप इसे लगाना चाहते हैं तो बहुत अच्छा सोच रहे हैं। क्योंकि यह एक हार्डी प्लांट है। यानी कि एक बार आप लगा लेंगे तो कभी खराब नहीं होगा लेकिन छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखना होगा। इसके बारे में हम आगे आपको बताएंगे।

साथ ही आप एक पौधे से अनेक पौधे तैयार कर सकते हैं। चलिए अब आपको बताते हैं की जेड प्लांट लगाते समय किन बातों का ध्यान रखें और उसकी पत्तियां पीली पड़ने या सूखने से बचाने के लिए कौन सी बात का ध्यान रखना है।

यह भी पढ़े-गेंहू-सरसों की बिजाई से पहले करें 30 रु का ये काम, बंपर पैदावार से होगी तगड़ी कमाई, किसानों को फायदा ही फायदा

गमलें में ऐसे लगाएं जेड प्लांट

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए की जेड प्लांट का पौधा कैसे लगाएं।

  • जेड प्लांट का पौधा आपको नर्सरी में मिल जाएगा। आप इसे कटिंग के द्वारा भी लगा सकते हैं।
  • जेड प्लांट लगाने के लिए आपको ऐसी मिट्टी लेनी है जिसमें पानी की निकासी बढ़िया हो।
  • जिसके लिए जब आप मिट्टी तैयार करें तो उसमें दो भाग रेत ले, एक भाग मिट्टी और एक भाग खाद के साथ थोड़ी सी नीम खली भी ले सकते हैं।
  • इसके बाद 6 से 8 इंच का गमला लेना है जो की जेड प्लांट के लिए बढ़िया होगा।
  • इसमें पौधे को लगाकर आपको पानी डाल देना है।
  • यहां पर पानी की निकासी का ध्यान रखना है। पौधे में जब भी आप पानी डालें वह रुके ना बल्कि गमले में नीचे जो छेंद है उससे निकल जाए। इसके लिए मिट्टी भरने से पहले आपको दिया या पत्थर के टुकड़ों से उसे ढक देना है। ताकि मिट्टी से वह बंद ना हो जाए।
  • जेड प्लांट का पौधा आपको लगाने के बाद उसे ऐसी जगह पर रखना है जहां पर सुबह के तीन-चार घंटे की धूप आती हो यानी कि पूरे दिन की धूप की जरूरत नहीं है। इससे नुकसान हो सकता है।
  • अधिक पानी डालने से पत्तियां पीली पड़ती है और पौधा सूख सकता है।

यह भी पढ़े-बिना जमीन और छत के दिवार पर उगेंगी सब्जियां, ये जबरदस्त जुगाड़ Video में देखें, हरी सब्जियां लगाने की टेंशन खत्म

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद