Gardening tips: नीम तेल का बाप है ये कीटनाशक, फ्री में घर पर बनायें, कीट-बीमारी हर समस्या होगी छूमंतर

Gardening tips: नीम तेल का बाप है ये कीटनाशक, फ्री में घर पर बनायें, कीट-बीमारी हर समस्या होगी छूमंतर।

नीम तेल का बाप है ये कीटनाशक

अगर आपने भी अपने घर में सब्जी, फूल, फल आदि के पौधे लगा रखे हैं तो आपको पता ही होगा कि कीटों की, बीमारियों की, कितनी ज्यादा समस्या आती है। लेकिन इनसे निपटने के लिए जरूरी नहीं कि आप केमिकल वाले कीटनाशक का इस्तेमाल करें। आप जैविक चीजों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। खुद से कीटनाशक बिना किसी मेहनत के तैयार कर सकते हैं। अगर आपने नीम तेल का इस्तेमाल कर लिया है उससे फायदा नहीं हो रहा है तो आज हम आपको नीम तेल से कई गुना ज्यादा शक्तिशाली कीटनाशक के बारे में बताने जा रहे हैं।

जिसे आप घर पर बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे कीटों की समस्या नहीं आएगी। ना ही पौधों को कोई नुकसान होगा। अगर आप सही तरीके से इस्तेमाल करेंगे। तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन सा कीटनाशक आप घर पर बना सकते हैं और उसे इस्तेमाल कैसे करेंगे।

यह भी पढ़े-Gardening Tips: लौकी-तुरई-करेला-कद्दू की बेल में सब्जियों की बाढ़ आ जायेगी, रसोई में रखी फ्री की चीज पानी में मिलाकर डालें

फ्री में घर पर बनायें कीटनाशक

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए घर पर शक्तिशाली कीटनाशक पौधों के लिए कैसे बनाएं।

  • जिस कीटनाशक को हम बनाने जा रहे हैं उसका इस्तेमाल आप 10-15 दिन के अंतराल में अगर अपने पौधों में स्प्रे करके करेंगे तो उसे पौधे में ना कोई कीट लगेंगे ना ही बीमारी आएगी और एक परसेंट भी नुकसान नहीं होगा।
  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक मटका लेना है यानी की मिट्टी का कोई भी बर्तन।
  • उसके बाद उसमें एक लीटर गोमूत्र डालना है यह आपके दूध वाले से आराम से मुफ्त में मिल जाएगा।
  • इसके बाद आपको उसमें थोड़ा सा कच्ची हल्दी के कुछ टुकड़े या फिर आप हल्दी पाउडर भी ले सकते हैं।
  • फिर इसमें तीन चार कटी लाल मिर्ची या मिर्ची पाउडर भी डाल सकते हैं।
  • 7 दिन के लिए इस मिश्रण को आपको ढक कर रख देना है। उसके बाद 1 लीटर पानी में आधा गिलास यह घोल डालकर अच्छे से मिलाना है और पौधों सुबह या फिर शाम के समय स्प्रे करना।
  • इससे बीमारी-रोग-कीट सबसे छुटकरा मिलेगा।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: अक्टूबर में लगाएं ये अमेरिकन सब्जी, 30 दिन में कम खर्चे में होगी तैयार, जानें लगाने का सरल तरीका

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद