गेंहू किसानों के लिए वरदान है ये मशीन, एक साथ 4 काम करेगी, बिना मेहनत अधिक पैदावार पाएं, मिट्टी को उपजाऊ बनायें।
गेंहू किसानों के लिए वरदान है ये मशीन
गेंहू के किसानों के लिए आज हम कमाल की मशीन लेकर आये है। जिससे बिना जोताई किये खेत में बीजों की बुवाई हो जायेगी और खरपतवार/चारा की समस्या भी नही आएगी। खेत की मिट्टी उपजाऊ होगी। पानी की कमी नहीं होगी। बीजों का बढ़िया अंकुरण होगा। अधिक पैदावार मिलेगी। मिट्टी उपजाऊ हो जाएगी। दरअसल हम बात कर रहे एक आधुनिक कृषि यंत्र हैप्पी सीडर की, जिससे गेहूं की फसल की बुवाई कम समय, कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकते है। इस मशीन से एक दिन में करीब 6 से 8 एकड़ खेत में गेंहू बो सकते है। चलिए इस मशीन के चार काम अच्छे से समझते है।
हैप्पी सीडर से किसानों का एक साथ 4 काम होगा
नीचे लिखे चार बिंदुओं के अनुसार जानिये हैप्पी सीडर से गेंहू की बुवाई करने के फायदा।
- हैप्पी सीडर से अगर गेंहू की बुवाई करते है तो एक फायदा है कि धान की फसल का जो अवशेष, पराली बचा है उसे जलाना नहीं पड़ेगा। उसका निस्तारण हो जायेगा। जिससे खेत की मिट्टी भी उपजाऊ होगी। पराली खाद बन जायेगी। जिससे बिना अलग किसी खर्चे के फायदा हो जाएगा।
- इसके आलावा हैप्पी सीडर मशीन से अगर गेंहू की बुवाई करते है तो खेत जोतना नहीं पड़ेगा। जोताई का खर्चा बच जाएगा। इस मशीन में इस तरह के ब्लेड लगे होते हैं जो ड्रिल करते समय फालों के सामने आने वाले फसल अवशेषों को काट कर पीछे फेंक देते है। जिससे अवशेष फंसते नहीं है। बल्कि बीज सही तरीके से जमीन में बो दिए जाते है।
- तीसरा और जबरदस्त फायदा ये होता है कि खरपतवार की समस्या से कहीं हद तक राहत मिलती है। क्योकि इससे 50 से 70% कम घास उगती हैं। साथ ही बुवाई से पहले खेत में नमी रहती है। जिससे पानी की बचत होती है।
- इतना ही नहीं इससे पैसे भी बचते है। कहाँ जाता है कि अगर हैप्पी सीडर से बुवाई करें तो एक एकड़ की खेती में किसानों के 1 हजार से 1500 रु बच जाते है। खर्चा कम आता है।
इस मशीन को ट्रैक्टर से चलाया जाता है। जिसके लिए 45 से 50 हॉर्स पावर वाले ट्रैक्टर की जरूरत पड़ती है। जिससे बड़े आराम से गेंहू के किसानों के कई काम एक बार में हो जाएंगे।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद