किसानों की गरीबी मिट जाएगी, 25 नवंबर से पहले करें तरबूज की अगेती खेती, जानें बढ़िया वेरायटी और खेती का तरीका

किसानों की गरीबी मिट जाएगी, 25 नवंबर से पहले करें तरबूज की अगेती खेती, जानें बढ़िया वेरायटी और खेती का तरीका।

तगड़ी कमाई के साथ होंगे मालामाल

धान की कटाई के बाद अगर किसान ऐसी फसल की खेती करना चाहते हैं जिसकी बाजार में अच्छी डिमांड के साथ अच्छी कीमत भी मिले तो तरबूज की खेती कर सकते हैं। तगड़ी कमाई के साथ के साथ इसकी खेती से मालामाल हो जाएंगे। आपको बता दें कि गर्मियों में तरबूज की कीमत बढ़िया मिलेगी। अगर सही समय पर बुवाई कर दी जाए और सही समय पर फसल तैयार हो जाए।

तो अगर आप तरबूज की खेती में हाथ आजमाना चाहते हैं तो 25 नवंबर से पहले-पहले इसकी बुवाई कर दीजिए। जिससे फरवरी अंत और मार्च की शुरुआत में आपकी फसल बाजार में होगी और मंडी में 20 से लेकर ₹25 तक की कीमत मिलेगी। सबसे अंतिम तोड़े में भी ₹15 का रेट मिल जाएगा। लेकिन शुरुआत में 20-22 रुपए कीमत जाएगी। तो चलिए आपको बताते हैं कि तरबूज की खेती कैसे करें, बढ़िया वैरायटी और उसकी कीमत की भी जानकारी देंगे। जिनके बीज लगा सकते हैं।

ऐसे करें तरबूज की खेती

तरबूज की खेती किसान भाई आसानी से कर सकते हैं। जिसके लिए सबसे पहले तो आपको खेत तैयार कर लेना है। खेत की बढ़िया से जोताई करनी है। मिट्टी भुरभुरी कर लेनी है। उसके बाद समतल जमीन करके आपको रोपाई करनी है। 6 फीट की दूरी में बेड बनायें और 1 फीट की दूरी में बीज बोयें। तरबूज की खेती में आपको मिट्टी में बढ़िया खाद मिलाना चाहिए। 5 से 6 ट्रॉली खाद देनी चाहिए। इसके अलावा अन्य खाद फंगी साइड यह सब इस्तेमाल करना होगा। सर्दियों में अगर आप समय पर तरबूज की खेती करते हैं तो रोग की समस्या कम आएगी। जिससे खर्च भी कम आएगा। किस को मेहनत भी कम लगेगी।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: लौकी-तुरई-करेला-कद्दू की बेल में सब्जियों की बाढ़ आ जायेगी, रसोई में रखी फ्री की चीज पानी में मिलाकर डालें

इन कंपनियों के बीज लगा सकते है

तरबूज की कई वैरायटी है। कई कंपनियां इसके बीज देती है जो की बेहतरीन होते हैं। जिसमें आज हम एक्सपर्ट के अनुसार मिली जानकारी के आधार पर आपको बता दे की क्लास clause कंपनी का जंबो रेड f1 बढ़िया वैरायटी है। इसके अलावा सागर कंपनी का सागर किंग और सकाता का साटो, धानिया कंपनी का मधुरस वैरायटी का बीच में बढ़िया होता है। इन सब की कीमत 28 से 29 हजार रुपए किलो होती है। 50 ग्राम का पैकेट आपको 14-1500 में मिल जाएगा। इस तरह इसकी खेती करके आप फरवरी के अंत और मार्च की शुरुआत में तगड़ी कमाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: अक्टूबर में लगाएं ये अमेरिकन सब्जी, 30 दिन में कम खर्चे में होगी तैयार, जानें लगाने का सरल तरीका

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद