Gehu Ki Kheti: गेंहू की बुवाई में सबकी की तरह ना करें ये गलती, वैज्ञानिक से जानें गेंहू कैसे बोयें की अधिक पैदावार मिले

Gehu Ki Kheti: गेंहू की बुवाई में सबकी की तरह ना करें ये गलती, वैज्ञानिक से जानें गेंहू कैसे बोयें की अधिक पैदावार मिले।

Gehu Ki Kheti

धान की कटाई के बाद कई किसान अब गेंहू की खेती करेंगे। गेंहू की खेती किसान वर्षो से करते आ रहे है। जिसमें अगर कुछ नई तकनीकों को अपनाया जाएँ तो ज्यादा उपज प्राप्त की जा सकती है। क्योकि गेंहू की खेती करने के कुछ पुराने तरीके ऐसे है जो उत्पादन घटा देते है। क्योकि किसानों तक कृषि विशषज्ञों की सलाह नहीं पहुँच पाती है। तब चलिए कृषि अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक द्वारा जानते है गेंहू की बुवाई का सही तरीका। जिससे समय पर किसानों को इन बातों की जानकारी हो जाए।

यह भी पढ़े- किसानों के मजे ही मजे, इस योजना से 8 रु में गेंहू, 24 रु में मटर, और चना-सरसो-अलसी-मसूर के बीज भी सस्ते में पड़ेंगे, जानें कैसे

गेंहू की बुवाई करते समय ना करें ये गलतियां

नीचे लिखे 3 बिंदुओं के अनुसार जानिये गेंहू बोते समय किन बातों का ध्यान रखे कौन-सी गलती ना करें।

  • गेंहू के बीजो का सही अंकुरण को इसके लिए समय का ध्यान रखे। मिट्टी कैसी है यह भी देखें। वैज्ञानिक का कहना है कि जमीन के अंदर की नमी का ध्यान रखना चाहिए। जिसके लिए बारिश के तुरंत बाद गेहूं की बुवाई करें। तब मिट्टी में नमी रहती है। जिससे गेहूं की पकड़ ठीक होती है। फिर फसल भी बेहतरीन होती है। तभी किसानों को फायदा होगा।
  • जमीन की नमी के बाद किसानों को गेहूं की बुवाई की विधि में भी ध्यान रखना है कि बीज लाइन से बोयें। क्योकि कुछ किसान बीज छिड़ककर बोते है, जिससे उपज कम होती है। इस लिए इसका ध्यान रखें।
  • किसानों को पंक्तिबद्ध बीज बोना चाहिए। जिसमें कृषि एक्सपर्ट बताते है कि एक पंक्ति की दूरी लगभग 22 सेंटीमीटर रखे। इससे फायदा ये है कि बीज का जमाव अच्छे से होता है।

इसके आलावा अच्छी पैदावार के लिए मिट्टी को उपजाऊ बनायें। जैविक खाद डालें। गेंहू की फसल को भी समय पर खाद चाहिए होती है। इस लिए इसका ध्यान रखें।

यह भी पढ़े- किसानों को 15 हजार रु दे रही सरकार, इन मसालों की खेती से करें तगड़ी कमाई, जानिये आवेदन कैसे करें

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद