Gardening Tips: सर्दियों में फूलों की बारिश हो जायेगी, नर्सरी वाले डालते है ये खाद, फूल-फूल से भर जाएगा गमला।
सर्दियों में फूलों की बारिश हो जायेगी
नमस्कार दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि सर्दियों में आपके बगीचे में फूल ही फूल आए और गमले में लगे पौधे भी फूलों से लद जाए तो आज हम आपको एक बढ़िया उपाय बताने जा रहे हैं जो कि आपको सस्ता भी पड़ेगा और इससे रिजल्ट भी बहुत अच्छा मिलेगा। यह तरीका नर्सरी वाले इस्तेमाल करते हैं। जैसे कि आप देखते होंगे नर्सरी वाले जो फूल के पौधे बेंचते हैं, उनमें छोटे-छोटे गमले में भी फूलों से पौधा भरा रहता है तो चलिए आपको बताते हैं कि कुछ नर्सरी वाले ज्यादा फूल लेने के लिए क्या करते हैं।
नर्सरी वाले डालते है ये खाद
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने की सर्दियों के फूलों में कौन सी 10 12 दाने की खाद डालने से पौधा फूलों से भर जाएगा।
- जिस खाद की हम बात कर रहे हैं उसका इस्तेमाल करने के लिए गमले में पौधा लगा है तो उसकी मिट्टी में एक छेद उंगली से कर लेना है।
- यहाँ छेंदा आपको पौधे से थोड़ी दूरी में करना है जैसा ऊपर लगी तस्वीर में आप देख पार रहे है।
- उसके बाद उसमें 10 से 12 दाने डीएपी के डालने हैं। डीएपी काली या सफेद रंग की कोई भी ले सकते हैं।
- यह दानेदार खाद होती है। इसे डालने के बाद मिट्टी दबा देना है।
- फिर आप जब भी पानी देंगे तो धीरे-धीरे यह खाद पौधे को पोषण देगी और पौधे की ग्रोथ अच्छी होगी। जिससे ढेर सारे फूल आएंगे।
जैसा बताया गया है ऐसे इस खाद का इस्तेमाल करें क्योकि गलत तरीका पौधे को नुकसान पहुंचा देगा।