Gardening Tips: पौधे के पत्ते पीले पड़ने से सूख जाएगा पौधा, ये 4 उपाय इस फंगस की समस्या का करेंगे खात्मा

On: Thursday, October 17, 2024 5:28 PM
Gardening Tips

Gardening Tips: पौधे के पत्ते पीले पड़ने से सूख जाएगा पौधा, ये 4 उपाय इस फंगस की समस्या का करेंगे खात्मा।

पौधे के पत्ते पीले पड़ने से सूख जाएगा पौधा

पेड़ की पत्तियां बता देती है कि पौधे की हालत कैसी है और पौधे को किस चीज की आवश्यकता है। जिसमें जब आपको पौधे में पीले पत्ते नजर आए, उनमें कुछ सफेद-पीले-भूरे रंग के धब्बे पड़ने लगे तो समझ जाइए कि उसमें फंगस लग रहा है और फंगस एक ऐसी समस्या है कि पूरे पौधे में फैल जाएगा। धीरे-धीरे पौधे को सुखा देगा। लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम आपके लिए हमेशा समय-समय पर बागवानी से जुड़ी नहीं जानकारी लेकर आते हैं।

तो चलिए आज हम आपको फंगस के समस्या से निपटने के लिए चार उपाय बताते हैं। जिसमें से आपको जो उचित लगे, आपके घर में जो सुविधा हो उसके अनुसार आप इन उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- Gardening tips: गुड़हल के पौधे में बस 1 चम्मच डाल दें ये जादुई चीज, पौधे में हर तरफ फूल ही फूल नजर आएंगे, सर्दियों में फूलों से सजेगा घर

ये 4 उपाय इस फंगस की समस्या का करेंगे खात्मा

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए पौधे में अगर फंगस लग जाए तो किन चीजों का छिड़काव कर सकते हैं।

  • सबसे पहले तो आपको इस बात का ध्यान रखना है कि जो उपाय अभी बताने जा रहे हैं उनका इस्तेमाल आप सुबह या शाम के समय ही करेंगे दोपहर में नहीं।
  • तब यहां पर सबसे पहला उपाय है कि पौधे में फंगस लगने पर आप रसोई घर में रखी हल्दी पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसके लिए 2 लीटर पानी में एक बड़ा चम्मच हल्दी का लेना है और अच्छे से मिलाकर पत्तियों में छिड़क देना है।
  • इसके बाद दूसरा उपाय यह है कि आप एक लीटर पानी लीजिए उसमें एक बड़ा चम्मच नीम का तेल डालिए और अच्छे से मिलाकर स्प्रे कीजिए।
  • तीसरा उपाय है बेकिंग सोडा का, तो यहां पर आपको 2 लीटर पानी में आधा चम्मच लिक्विड सोप के साथ दो चम्मच बेकिंग सोडा अच्छे से मिलाकर पौधे पर छिड़काव करना है।
  • एक आखिरी उपाय है कि विनेगर जो सिरका आता है उसे 2 लीटर पानी में मिलाकर पौधे में छिड़कना है। यह भी उपाय कारगर है।

यह भी पढ़े-Gardening Tips: बिना जमीन 1000 रु किलों बिकने वाला लहसुन घर में फ्री में उगाएं, सर्दियों में लहसुन की नहीं होगी कमी

Leave a Comment