Power Triller: सब्जी के किसानों के लिए वरदान है ये छोटू वीडर, Video में देखें कैसे गर्दा उड़ा के ट्रैक्टर की छुट्टी कर देगा

Power Triller: सब्जी के किसानों के लिए वरदान है ये छोटू वीडर, Video में देखें कैसे गर्दा उड़ा के ट्रैक्टर की छुट्टी कर देगा।

सब्जी के किसानों के लिए वरदान है ये छोटू वीडर

हमारे देश में छोटे-बड़े सभी तरह के किसान है। कुछ किसान सब्जियों की खेती करते हैं तो कुछ पारंपरिक फसलों की खेती करते हैं। लेकिन आजकल किसान सब्जियों की खेती की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे। सब्जियों की खेती में उन्हें कम समय में ज्यादा मुनाफा हो रहा है। लेकिन कई ऐसी सब्जियां है जिसकी खेती में किसानों को मेहनत करनी पड़ती है। खेत बढ़िया से तैयार करना पड़ता है। जिसमें खर्चा भी बढ़ जाता है। लेकिन अगर आप चाहे तो ट्रैक्टर का खर्चा बचाकर अपने काम को आसान कर सकते हैं। इससे खेत की निराई गुड़ाई की समस्या भी खत्म हो जाएगी और जोताई करवाने के लिए भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे।

तो चलिए आपको एक ऐसी मशीन की जानकारी देते हैं जिससे आप खेत की जुताई, निराई-गुड़ाई सब कुछ कर सकते हैं। चाहे ऊपर नीचे जमीन हो या समतल। यह मशीन सभी जगह बढ़िया से चलेगी और छोटे किसानों के लिए तो किसी वरदान से कम नहीं है।

गर्दा उड़ा के ट्रैक्टर की छुट्टी कर देगा

दरअसल हम मिनी वीडर/ मिनी पावर टिलर मशीन, जिसे छोटू वीडर भी कहा जाता है उसकी बात कर रहे हैं। यह वहां भी चली जाती है जहाँ ट्रैक्टर बड़ा होने कारण नहीं जा पाता है। खेत जोतने के यह काम आती है। खेत में सब्जियों की बुवाई के बाद निराई गुड़ाई भी यह कर देती है। इससे खरपतवार की समस्या खत्म होती है। सब्जियों के लिए तो यह बहुत बढ़िया है। जी हां आपको बता दे की 14-15 इंच की गहराई में यह जोताई कर देती है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था तो चलिए आपको इस मशीन का वीडियो भी दिखाते हैं कि यह कैसे काम करती है।

यह भी पढ़े- Potato Planter Machine: 1 घंटे में एक एकड़ जमीन में लग जाएगा आलू, खर्चा भी होगा आधा, ये मशीने फटाफट लगाती है आलू जानिए कीमत

Video में देखें कैसे

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं इस कृषि यंत्र को कहां से खरीदना है। इसके बारे में भी जानकारी दी गई है। यहां पर यह भी बताया जा रहा है की दिवाली का ऑफर भी चल रहा है। जिससे कीमत कम भी पड़ेगी तो वह किसान जो अपने हाथों खेत जोतना चाहते हैं, निराई करना चाहते हैं मजदूरी का खर्चा खत्म करना चाहते हैं तो यह मशीन उनके लिए बढ़िया है।

यह भी पढ़े-इस गांव के किसानों को मिल गया लखपति बनने का सीक्रेट फार्मूला, सालाना 2 करोड़ होती है कमाई, हाथों-हाथ बिक जाती है फसल

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद