Gardening tips: गुड़हल के पौधे में बस 1 चम्मच डाल दें ये जादुई चीज, पौधे में हर तरफ फूल ही फूल नजर आएंगे, सर्दियों में फूलों से सजेगा घर

Gardening tips: गुड़हल के पौधे में बस 1 चम्मच डाल दें ये जादुई चीज, पौधे में हर तरफ फूल ही फूल नजर आएंगे, सर्दियों में फूलों से सजेगा घर।

गुड़हल के पौधे में फूल-ही-फूल आएंगे नजर

गुड़हल का फूल बहुत ही ज्यादा खूबसूरत होता है। गुड़हल के फूल कई रंग और वैरायटी में आपको मिल जाएंगे। जो भी आपको रंग पसंद होगा उस रंग का गुड़हल का फूल जरूर मिल जाएगा। गुड़हल का फूल औषधि गुणों से भी भरा होता है। बाल झड़ने के लिए और बालों को मुलायम करने के लिए गुड़हल के फूल पत्ती सब कुछ काम आते हैं। इसके अलावा अन्य भी कई इस्तेमाल इनके हैं। लेकिन आज हम बात कर रहे हैं गुड़हल के पौधे में ज्यादा फूल लाने के लिए हमें क्या करना चाहिए।

जिसके लिए हम यहां पर आपको यह भी बताएंगे कि जैसे कि अब बरसात खत्म हो गई है सर्दियां शुरू होने वाली है तो हमें किन चीजों का ध्यान रखना है और कौन सी दो खाद डालेंगे तो गुड़हल के पौधे में फूल की कमी नहीं होगी।

यह भी पढ़े- PM Kisan FPO Yojana: किसानों 15 लाख रु दे रही सरकार, करें खेती से जुड़ा कारोबार, जानें कैसे मिलेगा लाभ

सर्दियों में गुड़हल के पौधे में ना करें ये गलती

सर्दियों में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है। नहीं तो गुड़हल के पौधे की पत्तियां पीली पड़ जाएंगी और फूल भी कम आएंगे। दरअसल हम बात कर रहे हैं पानी की। आपको अब जब सर्दियां पड़ने लगी हैं तो 8 से 10 दिन के अंतराल में गुड़हल के पौधे को पानी देना है। क्योंकि ज्यादा पानी सर्दियों में देने से पत्तियां पीली पड़कर गिरने लगती है।

बस 1 चम्मच डालें ये जादुई चीज

अब हम बात करेंगे वह दो खाद की जिसको डालकर पौधे से ढेर सारे फूल प्राप्त किये जा सकते हैं, तो सबसे पहले हम रॉक फास्फेट एक चम्मच लेंगे और 1 लीटर पानी में मिलाकर पौधे की जड़ों में देना है। यह खाद अब 6 महीने के अंतराल में पौधे में डाल सकते हैं। दूसरा है ऑर्गेनिक पोटाश। इसको आपको 30 दिन के अंतराल में इस्तेमाल करना है। यह एक चम्मच लेना है और मिट्टी के ऊपर छिड़क देना है।

इस तरह गुड़हल के पौधे में आप ढेर सारे फूल प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही साथ आपको समय-समय पर कटाई छटाई का ध्यान रखना चाहिए। मिट्टी की गुड़ाई करनी चाहिए। इससे भी फूल ज्यादा आएंगे और फूल जब पुराने हो जाए तो उन्हें अपने हाथों से तोड़ दें। तोड़ते समय ध्यान रखें कि पीछे जो हल्की पतली टहनी, फूल से जुड़ी होती है उसे सहित तोड़े।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: बिना जमीन 1000 रु किलों बिकने वाला लहसुन घर में फ्री में उगाएं, सर्दियों में लहसुन की नहीं होगी कमी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद