10 गुना मुनाफा देने वाली करेले की खेती से किसान की छप्पड़फाड़ हो रही कमाई, जानिये कौन-से बीज लगाएं जिससे ज्यादा फायदा हो

10 गुना मुनाफा देने वाली करेले की खेती से किसान की छप्पड़फाड़ हो रही कमाई, जानिये कौन-से बीज लगाएं जिससे ज्यादा फायदा हो। इस लेख में हम जानेंगे कि करेले की खेती कैसे करके एक किसान को सफलता मिली है।

10 गुना मुनाफा देने वाली करेले की खेती

करेले की खेती करके किसान 10 गुना मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए सही बीज और खेती के सही तरीके को अपनाना होगा। तभी किसान को इसमें सफलता मिलेगी। इसीलिए आज हम करेले की खेती कैसे करें, कौन से बीज का इस्तेमाल करें और एक एकड़ में कितने कुंटल के पैदावार होगी, साथ ही उससे कितनी कमाई होगी। यह सारी जानकारी लेंगे। ताकि अगर आप करेले की खेती करके लाखों रुपए कमाना चाहते हैं तो आसानी से कमा सकते हैं।

तो चलिए सबसे पहले यह जानते हैं कि करेले की खेती करनी कैसी है, और उसके बाद यह जानेंगे कि एक एकड़ में करेले की खेती में कितना खर्चा और उससे कितनी कमाई होगी।

करेले की खेती कब और कैसे करें

आज हम करेले की खेती की इसलिए बात कर रहे हैं क्योंकि कई ऐसे किसान है जो सालों से करेले की खेती करके इसमें लाखों रुपए कमा रहे हैं। बता दे की हरदोई जिले के एक किसान है जिन्होंने जाल बनाकर करेले की खेती की और उन्हें हर हफ्ता इससे तगड़ी कमाई हो रही है। जिसमें उन्होंने बताया कि करेले की खेती करने के लिए बीजों की अच्छी गुणवत्ता जमाव के लिए 30 डिग्री का तापमान और अच्छी पैदावार के लिए 35 डिग्री तक का तापमान अच्छा माना जाता है।

यानी कि जिन क्षेत्र में गर्मी रहती है वहां अच्छे से करेले की खेती की जा सकती है। जिसमे बीज की बात करें तो आर्का हरित करेले का बीज अच्छा माना जाता है। इससे किसान को सफलता मिली है। उनका कहना है कि इससे एक बेल में ही लगभग 50 करेले मिल जाते हैं, और यह करेला लंबा होने के साथ वजनी भी होता है। यह करीब 100 ग्राम का रहता है। जिसमें अगर एक एकड़ में करेले के बीज बोते हैं तो 50 क्विंटल इससे पैदावार मिलेगी।

करेले की खेती के लिए मिट्टी की बात करें तो बलुई-दोमट मिट्टी अच्छी मानी जाती है। करेले को बोने के सही समय की बात करें तो गर्मियों में अगर बोना है तो बरसात में मई-जून में बो सकते हैं, और ठंड में अगर बोना है तो जनवरी-फरवरी का महीना बेहतर माना जाता है। जिसके लिए करेले की खेती में सबसे पहले खेत तैयार करेंगे और खेत तैयार करने के लिए गोबर की खाद डालकर अच्छे से जुताई करेंगे। जिससे मिट्टी फुरभुरी हो जाए।

10 गुना मुनाफा देने वाली करेले की खेती से किसान की छप्पड़फाड़ हो रही कमाई, जानिये कौन-से बीज लगाएं जिससे ज्यादा फायदा हो

यह भी पढ़े- बजंर जमीन में उग जाएगा, आवारा जानवर से इसको नहीं कोई डर, सालाना करा देगा 10 लाख रु की कमाई, जानिये कौनसा है फल

इसके अलावा आपको यह भी ध्यान रखना है कि करेले की खेती उस खेत में करें जहां पानी ना भरे। बल्कि जल की निकासी की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। जो किसान एक एकड़ में करेले की खेती कर रहे हैं उन्हें तकरीबन 600 ग्राम बीज की आवश्यकता होगी। इसलिए इतने बीजों की व्यवस्था करनी पड़ेगी। जिसमें बीजों की बुवाई करने के मिट्टी में दो से तीन इंच का गढ्ढा करके बुवाई कर सकते हैं।

जिसमें एक क्यारी से दूसरी क्यारी की दूरी 2 मीटर रहती है। वही पौधों के बीच की दूरी की बात करें तो 70 सेंटीमीटर तक कर सकते हैं। इतना ही नहीं बुवाई करने के बाद किसान को खेत से अनावश्यक घास निकालने होंगे और देखना पड़ेगा कि कहीं कोई रोग या कीट तो नहीं लग रहा। अगर ऐसा है तो खरपतवार और कीट नियंत्रण के संबंध में विशेषज्ञ से मिलकर इसका उपाय करना चाहिए। चलिए जानते हैं अब करेले की खेती में किसान को कितने निवेश में कितनी कमाई होगी।

करेले की खेती में निवेश और कमाई

करेले की खेती से कमाई की बात करें तो जैसा कि हमने हेडिंग में ही जाना कि इस खेती में 10 गुना मुनाफा किसान को हो रहा है। तो अगर किसान एक एकड़ में करेले की खेती करते हैं तो इसमें निवेश तकरीबन ₹30000 तक आएगा और वहीं इससे कमाई की बात करें तो प्रति एकड़ ₹300000 तक आसानी से कमाया जा सकते हैं। लेकिन इसके लिए किसान को पता करना होगा कि वह कहां-कहां के बाजारों में करेले की बिक्री करेंगे। क्योंकि अगर किसान को सही बाजार नहीं मिला तो कीमत भी अच्छी नहीं मिलेगी और माल की बिक्री भी नहीं होगी।

इसलिए किसान को खेती करने से पहले बिक्री करने के बारे में भी सोच लेना चाहिए। ताकि जो पैदावार होती है उसे सही बाजार भी मिल सके। बता दे कि जिन किसानों को इसमें सफलता मिली है वह सिर्फ अपने प्रदेश में ही नहीं बल्कि आसपास के राज्यों में भी करेले की बिक्री करते है तब जाकर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं।

यह भी पढ़े- किसानों की दिन दूगनी, रात चौगुनी होगी कमाई, गर्मियों में इन 5 फसलों की करें खेती, चमक जायेगी किस्मत

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद