Pest Control: धान का रक्षक भूरा माहु कीट का करेगा सफाया, मात्र 200 ग्राम इस्तेमाल से धान के उत्पादन को घटने से बचाइए, जानें इसका नाम

Pest Control: धान का रक्षक भूरा माहु कीट का करेगा सफाया, मात्र 200 ग्राम इस्तेमाल से धान के उत्पादन को घटने से बचाइए, जानें इसका नाम। जिससे इसका इस्तेमाल करके धान की पैदावार बढ़ा सके।

धान का रक्षक भूरा माहु कीट का करेगा सफाया

धान की खेती करने वाले किसानों के लिए बड़ी जानकारी हम लेकर आए हैं। जैसा कि आप जानते हैं धान की खेती में कई तरह की चुनौतियां किसानों के सामने आती है। जिसमें से एक है धान की फसल को कीटों से बचाना। धान के उत्पादन को कम करने का काम भूरा माहु कीट करते हैं। यह हजारों किलो धान खा जाते हैं। जिससे किसानों को नुकसान होता है। पैदावार घटती है और उन्हें अच्छी आमदनी नहीं होती।

जैसे ही धान की फसल में भूरा माहू जिसे Brown Plant Hopper कहते हैं, लगता है तो फसल पीली पड़ने लगती है और फसल बढ़ती नहीं है, धीरे-धीरे सूखने लगती है। जिससे फसल एक तरह से बर्बाद होती है तो चलिए आपको बताते हैं भूरा माहू को किस दवाई की मदद से खत्म किया जा सकता है।

जानें इस कीटनाशक का नाम और काम

किसान अगर भूरा माहू से परेशान है तो हम आपको बता दे की एक कीटनाशक है जिसका 200 ग्राम एक एकड़ में इस्तेमाल करेंगे तो आपको इनसे मुक्ति मिल जाएगी। इसके इस्तेमाल करने से भूरा माहू कीट जो है उसके नर्वस सिस्टम पर अटैक होता है, फिर वह कुछ खा नहीं पाता और फिर खत्म हो जाता है। यह उसके मुंह, त्वचा के जरिए उसको खत्म करता है। इसका नाम है आडामा बजाकी (ADAMA BAZAK।) है। चलिए आपको बताते है इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं।

यह भी पढ़े- Black Wheat: काले गेंहू की खेती में बंपर कमाई, दोगुनी है कीमत और पैदावार, फटाक से होंगे अमीर, औषधीय गुणों से भरा

आडामा बजाकी का इस्तेमाल

ADAMA BAZAK। को धान का रक्षक कहा जाता है। क्योंकि यह भूरा माहु कीट को खत्म करता है। इसका इस्तेमाल करना आसान है। धान बुवाई या फिर रोपाई के करीब 40 से 50 दिन बाद इसका इस्तेमाल किया जाता है। जिसके लिए 200 ग्राम को 200 लीटर पानी में मिलाकर एक एकड़ के फसल में स्प्रे किया जाता है। जब खेत में पानी कम रहे तब। ADAMA BAZAK। एक प्रीवेंटिव कीटनाशक है। कीट आने से पहले ही इसका इस्तेमाल करके आप अपनी फसल को कीटों से बचा सकते हैं। अगर आप इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो किसान सेवा केंद्र के 1800-103-4991 इस टोल फ्री नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- Desi jugaad: दादी ने बताया फल-सब्जी को कीड़े से बचाने का Free का जुगाड़, Video में देखें बगीचे की खतरनाक मक्खी को कैद करने का कारगर नुस्खा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद