बजंर जमीन में उग जाएगा, आवारा जानवर से इसको नहीं कोई डर, सालाना करा देगा 10 लाख रु की कमाई, जानिये कौनसा है फल। अगर खेती करके तगड़ी कमाई करना चाहते है तो चलिए जाने कौन-से फल से किसान अमीर हो रहे है।
कमाई वाली खेती
आजकल कई ऐसे किसान है जो पारंपरिक खेती को छोड़कर बाजार की डिमांड को देखते हुए महंगे फल और अनाज आदि की खेती करके अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। जैसे की कोई ऑफिस में बैठा बिजनेसमैन कमाई करता है। जी हां आपको आज हम एक ऐसे ही किसान की कहानी बताने जा रहे हैं जो कि साल के 8 से 10 लाख रुपए कमाते हैं। दरअसल हम ड्रैगन फ्रूट की खेती के बारे में बात कर रहे हैं। जिसकी बाजार में मांग भी है और इसकी अच्छी कीमत भी मिलती है।
बता दे कि इस खेती से उन किसानों को भी फायदा है जिनकी कम जमीन है, और अगर जमीन उनकी बंजर है तो भी उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। यह फल बंजर जमीन में भी लग जाएगा और इसकी जंगली जानवरों से इसकी सुरक्षा करने की भी आपको आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसके अलावा वह क्षेत्र जहां पानी कम है, वहां पर भी इस फल की खेती की जा सकती है तो चलिए जानते हैं ड्रैगन फ्रूट की खेती कैसे करें और इससे होने वाली कमाई कितनी है।
यह भी पढ़े- किसानों की दिन दूगनी, रात चौगुनी होगी कमाई, गर्मियों में इन 5 फसलों की करें खेती, चमक जायेगी किस्मत
ड्रैगन फ्रूट की खेती कैसे करें
ड्रैगन फ्रूट की खेती करने के लिए किसान को कुछ अलग से नहीं सीखना समझना पड़ेगा। यह बहुत सरल तरीके से हो जाएगी। बता दे की ड्रैगन फ्रूट की खेती लोग कई तरीके से कर रहे हैं। लेकिन एक तरीका यह है कि खेतों में गड्ढे खोद दिए जाते हैं। उसके बाद उसमें सीमेंट के खंभे गाड़े जाते हैं। यह खंभा लंबे समय तक चलेगा। क्योंकि 25 सालों तक इस फल का पौधा चलता है। जिससे किसान की आमदनी होती है। इसलिए सीमेंट के खंभे मजबूत रहेंगे। आपको बार-बार खंभा बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिसमें 5 फीट का सीमेंट का खंबा गाड़ देंगे और उसे खंभे के आसपास पौधे लगा देंगे।
यहां पर आप तीन से चार पौधे रोप कर थोड़ा-सा पानी डाल देंगे। सिंचाई के लिए आप ड्रिप सिस्टम अपना सकते हैं। इससे पौधों में थोड़ा-थोड़ा पानी जाता रहेगा। यह पौधे करीब 16 महीने में तैयार हो जाएंगे, और इससे फल मिलने लगेंगे। बता दे की 25 सालों तक पौधे फल देते हैं। जिससे किसान लंबे समय तक कमाई करता है, तो चलिए जानते हैं ड्रैगन फ्रूट की कीमत कितनी मिलती है और बाजार में इसकी कितनी ज्यादा मांग है।
ड्रैगन फ्रूट से कमाई
ड्रैगन फ्रूट की मांग बढ़ती ही जाती जा रही है। जैसे-जैसे लोगों को इसके बारे में पता चल रहा है लगातार इसकी डिमांड बाजार में बढ़ रही है। जिसकी कीमत इस समय 250 से ₹300 है। लेकिन यह कीमत 200 से 400 ग्राम वजन वाले फल की रहती है। इस तरह अगर किसान ड्रैगन की खेती एक से डेढ़ एकड़ में करते हैं तो उन्हें अच्छी कमाई होगी। जिसमें लागत प्रति बीघा ₹60000 तक आ जाती है।
क्योंकि पौधे लगाने, उसकी सिंचाई करना, दवाई कीटनाशक आदि का ध्यान रखना और खाद डालना, इन सब में खर्च आता है। लेकिन इससे कमाई 1 साल में किसान 8 से 10 लाख रुपए तक कर सकते हैं। इस तरह आप देख सकते हैं ड्रैगन फ्रूट की खेती से किसान की कितनी ज्यादा कमाई है। क्योंकि एक पौधे से ही 10 से 15 फल मिल जाते हैं और यह पौधे मजबूत होते हैं। इन्हे बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं है। लेकिन एक बार पूरा सेट तैयार करना होगा।
यह भी पढ़े- फ्री में बनेगी नारियल के छिलके से जैविक खाद, यहाँ जानिये सरल और सही तरीका, पौधों के लिए है अमृत