Clove Plant: अक्टूबर में ऐसे लगाएं लौंग, बाजार से पैसे देकर लौंग खरीदना नहीं पड़ेगा, जानें लौंग के पौधे के लिए मिट्टी-खाद-धूप की जानकारी।
बाजार से पैसे देकर लौंग खरीदना नहीं पड़ेगा
लौंग का इस्तेमाल हमारे घरों में बहुतायत रूप से होता है। लौंग खाने में मसाले के रूप में इस्तेमाल होता है। दांत के दर्द को दूर करने में लौंग और उसके पौधे की पत्ती बहुत ही ज्यादा काम आती है। लौंग हमें बाजार से खरीदने पड़ते हैं। लेकिन अगर आप चाहे तो अपने घर पर भी लौंग का पौधा लगा सकते हैं। इसीलिए आज हम आपको लौंग का पौधा लगाने से जुड़ी बहुत ही सही सटीक जानकारी लेकर आए हैं तो चलिए आपको बताते हैं लौंग का पौधा किस जगह पर, किस मिट्टी में और कैसे लगाना चाहिए।
लौंग का पौधा कैसे, किस मिट्टी में लगाएं
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार लौंग का पौधा लगाने से जुड़ी जरूरी बातें जानिये।
- लौंग का पौधा बीज से एयर लेयरिंग या कटिंग के द्वारा लगा सकते हैं।
- बीज से लगा रहे हैं तो हरा बीज ले। घर पर जो मसाला के रूप में लौंग पड़ी है उससे नहीं।
- अगर आप चाहे तो ऑनलाइन या आसपास की नर्सरी से भी लौंग का पौधा खरीद सकते हैं।
- बीज से पौधा लगाने पर बहुत ज्यादा समय बाद लौंग उसमें फलती है। अच्छा तरीका यह है कि आप ग्राफ्टेड विधि से लौंग का पौधा लगाए।
- लौंग का पौधा ऐसी मिट्टी में लगाएं जिसमें जल निकासी बढ़िया हो, पानी बिल्कुल ना रूकता हो। लाल मिट्टी बेहतर होती है।
- लौंग का पौधा लगाने के लिए मिट्टी में वर्मी कंपोस्ट खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं। पौधा लगाने के बाद 15 दिन के अंतराल में आप सीवीड एक्सट्रैक्ट खाद आधा चम्मच से कम 1 लीटर पानी में मिलाकर दें।
- लौंग का पौधा बारिश पसंद करता है। उसे बहुत ज्यादा धूप में नहीं लगना चाहिए, तुरंत सूख जाएगा। अगर आपके क्षेत्र में बहुत ज्यादा गर्मी है तो आप बड़े पेड़ के नीचे उस पौधे को लगाए ताकि ज्यादा धूप न लगे।
- ग्राफ्टेड विधि से तैयार लौंग का पौधा 7-8 साल में फल देने लगता है।