Clove Plant: अक्टूबर में ऐसे लगाएं लौंग, बाजार से पैसे देकर लौंग खरीदना नहीं पड़ेगा, जानें लौंग के पौधे के लिए मिट्टी-खाद-धूप की जानकारी

Clove Plant: अक्टूबर में ऐसे लगाएं लौंग, बाजार से पैसे देकर लौंग खरीदना नहीं पड़ेगा, जानें लौंग के पौधे के लिए मिट्टी-खाद-धूप की जानकारी।

बाजार से पैसे देकर लौंग खरीदना नहीं पड़ेगा

लौंग का इस्तेमाल हमारे घरों में बहुतायत रूप से होता है। लौंग खाने में मसाले के रूप में इस्तेमाल होता है। दांत के दर्द को दूर करने में लौंग और उसके पौधे की पत्ती बहुत ही ज्यादा काम आती है। लौंग हमें बाजार से खरीदने पड़ते हैं। लेकिन अगर आप चाहे तो अपने घर पर भी लौंग का पौधा लगा सकते हैं। इसीलिए आज हम आपको लौंग का पौधा लगाने से जुड़ी बहुत ही सही सटीक जानकारी लेकर आए हैं तो चलिए आपको बताते हैं लौंग का पौधा किस जगह पर, किस मिट्टी में और कैसे लगाना चाहिए।

यह भी पढ़े- Dairy farming subsidy: डेयरी खोलने के लिए 31 लाख रु दे रही सरकार, 25 दुधारू गायों के साथ शुरू करें खुद का व्यवसाय, ताबड़तोड़ होगी कमाई

लौंग का पौधा कैसे, किस मिट्टी में लगाएं

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार लौंग का पौधा लगाने से जुड़ी जरूरी बातें जानिये।

  • लौंग का पौधा बीज से एयर लेयरिंग या कटिंग के द्वारा लगा सकते हैं।
  • बीज से लगा रहे हैं तो हरा बीज ले। घर पर जो मसाला के रूप में लौंग पड़ी है उससे नहीं।
  • अगर आप चाहे तो ऑनलाइन या आसपास की नर्सरी से भी लौंग का पौधा खरीद सकते हैं।
  • बीज से पौधा लगाने पर बहुत ज्यादा समय बाद लौंग उसमें फलती है। अच्छा तरीका यह है कि आप ग्राफ्टेड विधि से लौंग का पौधा लगाए।
  • लौंग का पौधा ऐसी मिट्टी में लगाएं जिसमें जल निकासी बढ़िया हो, पानी बिल्कुल ना रूकता हो। लाल मिट्टी बेहतर होती है।
  • लौंग का पौधा लगाने के लिए मिट्टी में वर्मी कंपोस्ट खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं। पौधा लगाने के बाद 15 दिन के अंतराल में आप सीवीड एक्सट्रैक्ट खाद आधा चम्मच से कम 1 लीटर पानी में मिलाकर दें।
  • लौंग का पौधा बारिश पसंद करता है। उसे बहुत ज्यादा धूप में नहीं लगना चाहिए, तुरंत सूख जाएगा। अगर आपके क्षेत्र में बहुत ज्यादा गर्मी है तो आप बड़े पेड़ के नीचे उस पौधे को लगाए ताकि ज्यादा धूप न लगे।
  • ग्राफ्टेड विधि से तैयार लौंग का पौधा 7-8 साल में फल देने लगता है।

यह भी पढ़े- Desi jugaad: दादी ने बताया फल-सब्जी को कीड़े से बचाने का Free का जुगाड़, Video में देखें बगीचे की खतरनाक मक्खी को कैद करने का कारगर नुस्खा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद