मिट्टी चढ़ाने की मशीन है कमाल, मिनटों में करेगी पूरे दिन का काम, Video में देखें कैसे मिर्ची के खेत में कर रही शानदार काम।
मिट्टी चढ़ाने की मशीन है कमाल
सभी काम की तरह खेती का काम भी मेहनत का होता है। लेकिन आजकल खेती के काम को आसान बनाने के लिए कई प्रकार के कृषि यंत्र आ गए हैं। जिससे किसान कम मेहनत में, सही समय पर ज्यादा काम करके अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें एक काम है मिट्टी चढ़ाने का।
जैसा कि आप जानते हैं कई ऐसी फसले होती है जैसे की मिर्ची, बैगन आदि की जिसमें मेड विधि से किसान खेती करते हैं और मिट्टी चढ़ाते हैं। जिससे निराई गुड़ाई हो जाती है और ज्यादा उत्पादन प्राप्त होता है। लेकिन यह काम मेहनत का होता है। मगर इस काम को आसान करने के लिए मिट्टी चढ़ाने की मशीन आ गई है। जिसका वीडियो हम आपको नीचे दिखाने जा रहे हैं।
मिनटों में करेगी पूरे दिन का काम
मिट्टी चढ़ाने वाली मशीन मिनटो में पूरे दिन का काम कर देगी जो मजदूरों से आप पूरे दिन मिट्टी चढ़ाने का काम करते हैं। वह कुछ मिनट में पूरा हो जाएगा। जैसा कि नीचे लगे वीडियो में आपको इसे चला कर दिखाया गया है। यह मशीन ₹40000 की है यह 7.5 एचपी की है और यह वीडियो बदायू जिले का है। इसमें उन्नत किसान एग्री कंपनी की मशीन को दिखाया गया है।
Video में देखें कैसे कर रही काम
नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं यह मशीन किस तरीके से काम कर रही है। यह मिर्ची के खेत का वीडियो है। इसमें मिट्टी चढ़ाया जा रहा है। यह बैगन के खेत में भी इसी तरीके से काम करती है।