घर पर उगाएं 5000 किलो मिलने वाली इलायची, बाजार में पैसे देकर खरीदने की नहीं होगी जरूरत। चलिए जानें घर पर इलायची का पौधा उगाने का सबसे सरल तरीका
इलायची का इस्तेमाल
इलायची का इस्तेमाल कई तरीके से किया जाता है। इलायची एक खास मसाला है। जिसका इस्तेमाल खाना पकाने के साथ-साथ मुंह का स्वाद बदलने के लिए भी इसे चबाकर खाते हैं। इलायची का पाउडर भी इस्तेमाल में आता है। यानी कि कई तरीके से यह हमारे घर में काम आती है। इसीलिए हम बाजार में पैसे देकर इलायची खरीदने हैं। अगर आपको बागवानी का शौक है तो आप इलायची का एक पौधा भी अपने घर में लगा सकते हैं। जिसके लिए आपको बाजार से कुछ खरीदने की जरूरत नहीं होगी। बल्कि घर में रखी इलायची से ही आप पौधा उगा सकते हैं तो चलिए जानते हैं इसका तरीका।
इलायची का पौधा कैसे उगाए
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार घर पर बीज से उगाई इलायची का पौध।
- घर पर रखें इलायची के मसालें से आप पौधा तैयार कर सकते हैं। जिसके लिए आपको ऐसी दो इलायची सबसे पहले लेनी है जिनके अंदर बड़े-बड़े बीज हो। आप इलायची को तोड़कर बीज देख सकते हैं।
- उसके बाद आपको एक गिलास पानी लेना है।
- दो इलायची के अंदर से बीज निकाल कर 24 घंटे के लिए पानी में भी हो कर रखना है।
- उसके बाद एक गमला लेना है।
- उसमें 60% अपने बगीचे की सामान्य मिट्टी और 40% गोबर की पुरानी खाद मिलाकर उसमें बीज छिड़कर मिट्टी की हल्की परत चढ़ा देनी है।
- फिर पानी डाल देना है। आपको इसे हमेशा पानी देते रहना है, नमी बनाए रखना है।
- एक महीने में देखेंगे आपका बीज अंकुरित हो जाएगा और फिर आप इसे दो महीने बाद जमीन पर भी लगा सकते हैं। जिससे पौधे की ग्रोथ और तेजी से होगी।