मटर की नंबर 1 टॉप वैरायटी की खेती से होगा धमाकेदार मुनाफा, 70 दिन में हो जाती है तैयार एक एकड़ में होता बंपर पैदावार, जाने किस्म

मटर की नंबर 1 टॉप वैरायटी की खेती से होगा धमाकेदार मुनाफा, 70 दिन में हो जाती है तैयार एक एकड़ में होता बंपर पैदावार, जाने किस्म .

मटर की नंबर 1 टॉप वैरायटी की खेती

सर्दियों का मौसम आने वाला है और अगर आप कम समय में कोई ऐसी फसल की खेती करना चाहते है जो बहुत अधिक मुनाफा दे सके तो मटर की ये किस्म की खेती आपके लिए बहुत फायदे की साबित होगी क्योकि मटर की ये वैरायटी की खेती कम समय में अधिक मनाफ़ा देने वाली होती है। इसकी खेती में उत्पादन भी बंपर होता है इस किस्म की मटर में दाने भर-भर के निकलते है जिससे बाजार में इसकी डिमांड बहुत ज्यादा मात्रा में होती है। आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है। हम बात कर रहे है पेंसिल मटर की खेती की ये मटर पेंसिल के जितनी लंबी होती है और इसमें दाने भी बहुत ज्यादा होते है तो चलिए जानते है इसकी खेती कैसे की जाती है।

यह भी पढ़े 800 रुपये प्रति किलो बिकता है ये फल का बीज, 1 एकड़ में खेती से होती है धुंआधार कमाई समेत छप्परफाड़ उत्पादन, जाने नाम और काम

कैसे करें खेती

अगर आप मटर की इस किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में जानना होगा तभी आप इसकी खेती में सफल हो पाएंगे और उत्पादन बेहतरीन होगा। पेंसिल मटर की बुआई अक्टूबर के आखिरी हफ़्ते से नवंबर के पहले हफ़्ते के बीच करनी चाहिए। पेंसिल मटर की खेती के लिए ज़मीन को अच्छी तरह से तैयार करना चाहिए ज़मीन को तैयार करने के लिए खरीफ़ की फ़सल की कटाई के बाद मिट्टी पलटने वाले हल से 2-3 बार जुताई करनी चाहिए इसके पौधे बीज के माध्यम से लगाए जाते है इसके लिए आपको पेंसिल मटर के बीजों का ही चुनाव करना है। अच्छे अंकुरण के लिए मिट्टी में नमी होना ज़रूरी होता है पेंसिल मटर की खेती के लिए रेतली दोमट से चिकनी मिट्टी अच्छी मानी जाती है मिट्टी का पीएच मान 6 से 7.5 के बीच होना चाहिए। इसके पौधों में जैविक खाद का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे फंगस और कीड़े नहीं लगते है बुवाई के बाद 60 से 70 दिन में फसल तैयार हो जाती है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप मटर की इस नंबर 1 टॉप वैरायटी की खेती करते है तो आपको कमाई भी बहुत तगड़ी देखने को मिलेगी इस मटर की बाजार में बहुत डिमांड होती है क्योकि इस मटर में दाने अच्छे भर कर निकलते है इसलिए लोग इसको ज्यादा खरीदना पसंद करते है पेंसिल मटर की खेती एक एकड़ ज़मीन पर करने से करीब 35 से 36 क्विंटल से ज्यादा की पैदावार मिल सकती है। इसकी खेती से आप 1.5 से 2.5 लाख रूपए की कमाई कर सकते है। मटर की ये वैरायटी की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है।

यह भी पढ़े आज नहीं तो कल जैविक ही है हल, FREE में जैविक तरिके से तैयार करे कीटनाशक दवा 100% फसल को बनाएगा कीट-रोगमुक्त, जाने फोर्मुला

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद