इस जबरदस्त नस्ल की बकरी भर देगी आपका खजाना, मिलेगा भर भर के तगड़ा मुनाफा, जाने कैसे, भारत में पशुपालन को बहुत ज्यादा महत्त्व दिया जाता है। खेती के साथ लोग आजकल पशुपालन को भी अपना व्यवसाय बना रहे है। आजकल तो कई लोग अपने घर में गाय हो या भैंस का पालन करते है। आइए हम आपको बकरी की इस नस्ल के बारे में विस्तार से बताते है।
काली बंगाल बकरी के पालन का तरीका
काली बंगाल बकरी बहुत आसानी से पाली जा सकती है। इस बकरी को खास तौर पर पश्चिम बंगाल, ओड़ीशा और बिहार में मिलती है। यहां इस बकरी का खास तौर पर पालन करते है। इसको बाकि बकरियों की तरह ही पालते है। केवल आपको कुछ बातों पर ध्यान देना होता है कि आस-पास आपको साफ-सफाई करके रखना होता है। और इसका ध्यान रखें।
यह भी पढ़े: इस पौष्टिक फल की खेती आपको कर देगी कम समय में मालामाल, जाने लागत और कमाई
इन बकरियों को आहार में लेग्यूमिनस पशुओं का चारा जैसे की आप इसको बरसीम, लहसुन, सेम, मटर, क्लस्टर बीन्स शामिल कर पायेंगे। इन बकरियों को आप बेर, बरगद, अशोक, आम और पीपल के पत्ते भी खिलाकर इसका पालन कर सकते हैं। इस नस्ल की बकरी के अच्छे पोषण के लिए आपको ज्वार, बाजरा, मक्का, चना, गेहूं आदि भी इसको खिला सकते है। इसका पालन आसानी से हो सकता है इसमें ज्यादा मशक्कत की जरुरत नहीं है।
काली बंगाल बकरी की खासियत
इस नस्ल की बकरी की कई सारी खासियत है। काली बंगाल बकरी काले रंग की होती है, हालांकि यह बकरी भूरे, सफेद और ग्रे कलर में भी मिलती हैं। इस बकरी की त्वचा का मांस उत्पादन करने के लिए बहुत ज्यादा मशहूर होती है। काली बंगाली नस्ल की बकरी से लगभग 19 से 20 किलो तक का मांस आपको मिल जाता है।
मार्केट में इस बकरी की बहुत ज्यादा डिमांड बनी रहती है। यह काली बंगाल नस्ल की बकरी दूध देने में भी बहुत अच्छी कही जाती है। इस नस्ल की बकरी लगभग 3 से 4 माह तक दूध देती है। इस बकरी की यही बहुत बड़ी खासियत है।
काली बंगाल बकरी पालन से कमाई
काली बंगाल नस्ल की बकरी की त्वचा बेहद मुलायम रहती है, जिसके कारण से इस नस्ल की बकरी की मार्केट में बहुत ज्यादा मांग रहती है। इस बकरी की कीमत करीबन 3500 रुपये पाई जाती है, लेकिन वही आप इसका पालन करते है तो साल भर में लगभग 6 से 7 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं। जिससे की आप तगड़ी कमाई कर सकते है।