किसान का लल्लनटॉप जुगाड़, 5 आदमियों का एक साथ होगा काम, फ्री में एक दिन में पूरे खेत का चारा साफ़ और मिट्टी की जोताई, जाने कैसे।
किसान का लल्लनटॉप जुगाड़
किसानों के लिए आज हम एक लल्लनटॉप जुगाड़ लेकर आये है। जिससे एक किसान भाई को बड़ा फायदा हो रहा है। खेती में आने वाला खर्चा आधा हो रहा है। जोताई और निराई-गुड़ाई का पूरा खर्चा बच रहा है। एक आदमी से पांच लोग का काम वह एक दिन में करवा सकते है। दरअसल एक कृषि यंत्र है किसान के पास जो उन्होंने जुगाड़ से बनाया है। जिससे खर्चा और समय दोनों की बचत हो रही। चलिए बताते है कैसे।
5 आदमियों का एक साथ होगा काम
किसानों को खेत से खरपतवार निकालने के लिए चार-पांच मजदूरों की आवश्यकता पड़ती है। साथ ही खेत जोतने के लिए ट्रैक्टर आदि की व्यवस्था करनी पड़ती है। लेकिन यहां पर जो कृषि यंत्र दिखाया गया है, अपने हाथों से या एक मजदूर लगाकर पूरे खेत की जुताई भी करवा सकते हैं और इससे खरपतवार भी निकल जाएगा। सब्जी की खेती करने वाले किसानों के लिए यह कृषि यंत्र कमाल का है। इससे फसल की निराई गुड़ाई भी कर सकते हैं और मिट्टी में पलट सकते हैं। नीचे लगी तस्वीर में देखिए इस कृषि यंत्र को कैसे किसान इस्तेमाल कर रहे हैं।
एक दिन में पूरे खेत की जोताई
यह किसी यंत्र आसानी से बनाया जा सकता है। इसमें आगे दो टायर लगे हुए हैं और एक लोहे की पाइप है जिसे किसान ने पकड़ा हुआ है। इसे चलाना बेहद आसान है। इसे मजबूती के साथ किसान को आगे की तरफ धक्का देना पड़ता है और जब बहुत सारा खरपतवार इकट्ठा हो जाता है तो उसे निकालना भी पड़ता है। इसे आसानी से लोहार की दुकान पर बनवा सकते हैं और लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे एक दिन में पूरे खेत की खरपतवार निकाली जा सकती है ऐसा किसान का कहना है।