भिंडी का पौधा 4 गुना भिंडी से लबालब भर जाएगा, अपने हाथो से करें एक काम, तीन पेड़ों के बराबर एक से भिंडी तोड़ेंगे।
भिंडी का पौधा 4 गुना भिंडी से लबालब भर जाएगा
भिंडी की सब्जी सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी होती है। यह फाइबर, विटामिन खनिज और एंटीऑक्सीडेंट जैसे तत्वों से भरी होती है। इसमें कैल्शियम, विटामिन अच्छी खासी मात्रा में पाया जाता है। अगर आपने घर में भिंडी का पौधा लगाया हुआ है तो चलिए आपको बताते है कैसे एक ही पौधे से तीन पौधों के बराबर भिंडी प्राप्त कर सकते हैं। यानी कि एक भिंडी के पौधे में चार गुना भिंडी आएगी। जिसके लिए हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसमें ₹1 खर्च नहीं होगा। बल्कि आपको अपने हाथों से एक बार यहां काम करना पड़ेगा। जो की बहुत आसान है। जिसका सही तरीका भी आपको चलिए बताते हैं।
अपने हाथो से करें एक काम
दरअसल यहां पर आपको भिंडी के पौधे को पिंच करना है। पिचिंग करने से पौधा घना होता है। कई नई शाखाएं आ जाती है और हर शाखा में एक बराबर मात्रा में फल भी आएंगे। इसके लिए आपको जब पौधा 6 इंच का हो जाता है तो उसको ऊपर से एक इंच हाथ से तोड़ देना है। जैसा कि नीचे लगी तस्वीर में आप देख सकते हैं दो पत्तियां निकली हुई है। उसके बाद एक टहनी सीधी गई है और वहीं पर से आपको तोड़ देना है। पिंचिंग करने के अलावा आपको पोषक तत्वों का ध्यान रखना है कि आपकी मिट्टी अगर उपजाऊ नहीं है तो ऊपर से खाद दीजिए ताकि पौधे को पोषण तत्वों की कमी ना हो।
तीन पेड़ों के बराबर एक से भिंडी तोड़ेंगे
पिचिंग करने के कई फायदे हैं। इससे एक पेड़ से ही तीन पेड़ों के बराबर भिंडी थोड़ी जा सकती है। पिचिंग के अलावा अन्य चीजों का ध्यान रखना चाहिए। भिंडी के पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए आपको उसे ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां पर दिन के 5 से 6 घंटे की धूप आती हो। साथ ही जमीन का पीएच लेवल 7 से 7.8 के बीच हो, समतल जमीन हो। मानसून के लिए भिंडी के बीज जुलाई अगस्त में ही बोए जाते हैं और गर्मियों के लिए फरवरी मार्च में भिंडी लगाई जाती है। एक पौधे से चार गुना भिंडी प्राप्त करने की ये जानकारी uniqfarming नामक इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर की गई है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है।