किसानों का होगा तगड़ा फायदा, इस फसल पर 3900 रु का अनुदान और 1000 रु का बोनस देगी सरकार

किसानों का होगा तगड़ा फायदा, इस फसल पर 3900 रु का अनुदान और 1000 रु का बोनस देगी सरकार। जानिये कैसे फसल की खेती और इसपर मिलने वाली अनुदान के बारें में।

किसानों के लिए खुशखबरी

किसानों के लिए केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। जिसमें आज हम मध्य प्रदेश सरकार की एक लाभकारी योजना की जानकारी लेकर आये है। जिसमें किसानों का तगड़ा फायदा मिल रहा है। दरअसल सरकार कम पानी में पैदा होने वाली फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है। जिसके अंतर्गत किसानों को श्रीअन्न यानी मोटे अनाज की खेती करने पर अनुदान दिया जाएगा। यह अनुदान किसानों को रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना के तहत मिलेगा। चलिए इस योजना के बारें में जानते है।

रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना

रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना एक लाभकारी योजना है। इसके अंतर्गत किसानों को ज्वार, बाजरा, रागी और कोदो-कुटकी आदि फसलों की खेती के लिए अनुदान मिलेगा। जिससे किसानों इनकी खेती में कोई आर्थिक बाधा ना आये। आपको बता दे कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना के तहत किसानों 3900 रु प्रति हैक्टेयर के हिसाब से देने का फैसला लिया है। यह राशि महासंघ द्वारा किसानों को डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में मिलेगा।

इसके आलावा किसनों को श्रीअन्न यानी मोटे अनाज की खरीद पर बोनस भी मिलेगा। जब सरकार एमएसपी पर खरीद अनाज लेगी तक उन्हें 1,000 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बोनस दिया जाएगा। यह राशि किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए दी जा रही है। चलिए जानते इस योजना का लाभ कैसे मिलेगा।

यह भी पढ़े- गेंहू की ये किस्म लगाएं एक हेक्टेयर से 65 क्विंटल उपज पाएं, नहीं लगता इसमें रतुआ रोग, 50 रु में घर बैठे मंगाएं बीज

आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना होगा। जिसके लिए कुछ दस्तावेज चाहिए होंगे जो इस प्रकार है –

  • किसान का आधार कार्ड।
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • आय प्रमाण-पत्र
  • जमीन के कागज़
  • बैंक पासबुक की कॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • फोन नंबर

इन दस्तावेजों के साथ आवेदन करना है। आवेदन के लिए सरकार रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना की अधिकारिक वेबसाइट लांन्च करेगी। लेकिन अभी किसनों को इन्तजार करना होगा। वेबसाइट आते है हम आपको इसकी जानकारी देंगे तक आप आवेदन कर पाएंगे।

यह भी पढ़े- धान का बोझा बाँधने का दमदार जुगाड़ देख खुला रह जाएगा मुँह, हर कोई इस जुगाड़ का करेगा इस्तेमाल, चुटकियों में बंधेगा बोझा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद