खाली पड़ी जमीन में लगा दे ये 5 पेड़, 10 साल में करोड़ों रुपए बरसने लगेंगे

खाली पड़ी जमीन में लगा दे ये 5 पेड़, 10 साल में करोड़ों रुपए बरसने लगेंगे।

पैसों का पेड़

नमस्कार किसान भाइयों आज हम आपको कुछ ऐसे पेड़ों की जानकारी देने जा रहे हैं जिनकी अगर आप अपने खेतों में रोपाई कर देते हैं तो फिर कुछ ही सालों में बिना कुछ किये करोड़ों रुपए मिलने लगेंगे। तो चलिए आपको उन पेड़ों की जानकारी देते हैं जिन्हें लगाने के 10 साल बाद करोड़ों रुपए की कमाई हो जाएगी। क्योंकि उन पेड़ों की लकड़ी की महंगी बिकती है। आने वाले समय में इन लड़कियों की कीमत और ज्यादा बढ़ने वाली है तो चलिए कुछ इमारती लकड़ियों के बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़े-Free Plant: मुफ्त में घर ले जाइये पौधा, संदीप जी चला रहे पहचानों पौधा घर ले जाओं अभियान, आपके पास आकर दे जायेंगे पौधे

इन पांच पेड़ों की खेती से होंगे मालामाल

  • सबसे पहले हम यहां पर सागवान की बात करेंगे। सागवान की लकड़ी बहुत मजबूत होती है। इसीलिए इसकी बढ़िया कीमत मिलती है। लंबे समय तक चलने वाली लकड़ी होती है। इसका फर्नीचर जल्दी खराब नहीं होता है। सागवान का 1 पेड़ देखें अगर तो 40 से लेकर ₹100000 तक की कमाई इससे की जा सकती है।
  • देवदार की खेती करके भी किसान कमाई कर सकते हैं। इसकी लकड़ी मजबूत होती है। हल्की भी होती है। जिसकी वजह से इसके फर्नीचर भी हल्के बनते हैं और इसमें दीमक भी नहीं लगता जिससे ग्राहक इसकी बढ़िया कीमत भी देते हैं।
  • चंदन की लकड़ी के बारे में तो सभी को पता है। लाल और सफेद दो तरह के चंदन होते हैं। उनकी खेती बंजर जमीन में भी आप कर सकते हैं और एक पेड़ ही लाखों की आमदनी देगा।
  • यूकेलिप्टस यानी कि सफेदा यह भी एक कमाल का पेड़ होता है। इससे सुगंधित प्रोडक्ट जैसे कि इत्र, सौंदर्य प्रसाधन, एंटीसेप्टिक जैसे कई प्रकार के प्रोडक्ट बनाने के काम आता है। जिससे इसका पेड़ भी लाखों की कीमत रखता है।
  • इसके अलावा किसान भाई शीशम का पेड़ लगा सकते हैं। इसके भी कई सजावटी प्रोडक्ट बनते हैं। फर्नीचर,फर्श बनता है। 30000 से लेकर ₹100000 तक इसकी कीमत होती है।

यह भी पढ़े-Black Wheat: काले गेंहू की खेती में बंपर कमाई, दोगुनी है कीमत और पैदावार, फटाक से होंगे अमीर, औषधीय गुणों से भरा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद