स्वाद में लाजवाब और सबका बाप है ये आम, दशहरी-तोतापरी नहीं आम की ये किस्म कराएगी छप्परफाड़ कमाई, 4500 रूपए प्रति किलो है कीमत, जाने किस्म

स्वाद में लाजवाब और सबका बाप है ये आम, दशहरी-तोतापरी नहीं आम की ये किस्म कराएगी छप्परफाड़ कमाई, 4500 रूपए प्रति किलो है कीमत, जाने किस्म

स्वाद में लाजवाब और सबका बाप है ये आम

ये आम की सबसे टॉप वैरायटी है इसकी खेती से किसानों की जमकर छप्परफाड़ कमाई होती है ये आम सबसे ज्यादा महंगा होता है इस आम का साइज बहुत बड़ा और रंग बहुत ज्यादा आकर्षित होता है। इस आम का वजन करीब 400 ग्राम से ज्यादा का होता है। आम की इस किस्म की खेती बहुत फायदेमंद साबित होती है क्योकि ये आम गरम जलवायु में भी उग जाता है। ये एक कलर फूल आम होता है ये आम महंगा होने के बावजूद भी कस्टमर इसकी और आकर्षित होते है। इसकी डिमांड बाजार में अच्छी मात्रा में होती है। आप इसकी खेती से बहुत शानदार मुनाफा कमा सकते है। हम बात कर रहे है अमेरिकन रेड पामर आम की खेती की ये आम की सबसे ज्यादा बेस्ट किस्म है। तो चलिए जानते है इसकी खेती कैसे की जाती है।

यह भी पढ़े पथरीली ज़मीन में भी हो जाएगी पाकिस्तानी नींबू की खेती, कम लागत में होगा बंपर मुनाफा, जाने कैसे करें इस अनोखे नींबू की सफल खेती

कैसे करे खेती

इस आम की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है इस आम की सबसे खास बात ये है की ये गरम जलवायु में भी उग जाता है। अगर आप इसकी खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में जनना होगा तभी आप इसकी खेती अच्छे से कर सकते है। अमेरिकन रेड पामर आम की खेती के लिए रेतीली टोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है इस मिट्टी में इसकी पैदावार बहुत शानदार होती है। इसके पौधे आप बीज के माध्यम से लगा सकते है इसके पौधे में बुवाई के बाद एक साल में ही फूल आने लगते है और प्रोडक्शन होने लगता है लेकिन आपको दूसरे साल से ही इसका प्रोडक्शन लेना है। इसके पौधे में अच्छी जैविक खाद का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे पौधों की ग्रोथ अच्छे से होती है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप अमेरिकन रेड पामर आम की खेती करते है तो आपको इसकी में खेती बहुत ज्यादा शानदार कमाई देखने को मिलेगी। ये आम बाजार में बहुत डिमांडिंग होता है ये आम अपने रंग और स्वाद के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। अमेरिकन रेड पामर आम बाजार में करीब 4500 रूपए प्रति किलो के भाव से बिकता है आप इसकी खेती एक एकड़ में कर के करीब 20 से 25 लाख रूपए से ज्यादा कमा सकते है। इसकी खेती बहुत लाभकारी होती है

यह भी पढ़े 1 एकड़ में इस फसल की खेती से होती है 13 लाख की मोटी कमाई, सिंचाई-लागत और फटाफट बेचने की टेंशन भी नहीं 5 साल तक स्टोर कर सकते, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद