1 एकड़ में इस फसल की खेती से होती है 13 लाख की मोटी कमाई, सिंचाई-लागत और फटाफट बेचने की टेंशन भी नहीं 5 साल तक स्टोर कर सकते, जाने नाम

1 एकड़ में इस फसल की खेती से होती है 13 लाख की मोटी कमाई, सिंचाई-लागत और फटाफट बेचने की टेंशन भी नहीं 5 साल तक स्टोर कर सकते, जाने नाम।

इस फसल की खेती बना देगी मालामाल

आज हम आपको एक ऐसी फसल की खेती के बारे में बता रहे है जिसकी खेती से किसान भाई बहुत जबरदस्त प्रॉफिट कमा सकते है। अगर आपके इलाके में पानी की समस्या है और आप फिर भी खेती करना चाहते है तो ये फसल की खेती आपके लिए बहुत ज्यादा लाभकारी है। इसकी खेती में बहुत ही कम लागत आती है और बहुत शानदार मुनाफा होता है। इस फसल की खेती में आपको फटाफट फलों को बेचने की झंझट नहीं है क्योकि इसके फलों को कम से कम 5 साल तक के लिए स्टोर कर के रख सकते है। इसके फलों की बाजार में बहुत डिमांड होती है क्योकि इसके फल साल महंगे-महंगे प्रोडक्ट तैयार होते है। हम बात कर रहे है रीठा की खेती की रीठा की खेती बहुत फायदेमंद साबित होती है तो चलिए जानते है इसकी खेती कैसे की जाती है।

यह भी पढ़े टमाटर की ये वेरायटी रातों-रात बना देगी मालामाल, बेहद कम लागत में होगा 10 गुना मुनाफा, जाने किस्म और खेती करने का तरीका

कैसे करें खेती

इस फसल की खेती में ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं होती है लेकिन आप इसकी खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती की जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको खेती में कोई परेशानी नहीं होगी। इसके पौधे बीज के माध्यम से लगाए जाते है। रीठा की बुवाई से पहले बीजों को जिबरेलिक एसिड के घोल में 8 से 10 मिनट तक भिगोकर रखा जाता है ऐसा करने से बुआई के बाद बीजों की अंकुरण दर 80 से 90 प्रतिशत हो जाती है। बीजों के बीच 2 से 2.5 सेंटीमीटर की दूरी रखनी चाहिए। एक एकड़ में रीठा के करीब 100 पौधे लगाए जा सकते है। बुवाई के बाद करीब 5 से 6 साल बाद इसके पेड़ में फल आना शुरू हो जाते है।

कितनी होगी कमाई

इस फसल की खेती से ताबड़तोड़ कमाई होती है क्योकि इसकी बाजार में बहुत डिमांड होती है इसके फलों से शेम्पू तैयार किया जाता है। आपको बता दें की एक पेड़ से करीब 100 किलो तक रीठा मिलता है और 130 रूपए प्रति किलो के हिसाब से एक एकड़ में 13 लाख रूपए का प्रोडक्शन होता है और ये शुद्ध मुनाफा भी है क्योकि इसमें किसी भी तरह का कोई ज्यादा ख़र्चा नहीं है इसकी खास बात यह की इसके फलों को 5 साल तक स्टोर करके रखा जा सकता है। ये नर्सरी के लिए 1 हजार रूपए किलो के हिसाब से रीठे के बीज बेच भी सकते है। रीठा की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है और सालों साल तक इससे कमाई होती है।

यह भी पढ़े मोटी कमाई कराने वाला ये अद्भुत फल खेती से किसानों को बना देगा धन्ना सेठ, 1 एकड़ में होगा छप्परफाड़ मुनाफा ‘रोजाना तोड़ो रोजाना बेचो’

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद