धान काटने की मशीन ने मचाया तहलका, 2 घंटे में एक एकड़ की धान काटकर बोरियों की लगा दी लाइन, किसानों के खिले चेहरे

धान काटने की मशीन ने मचाया तहलका, 2 घंटे में एक एकड़ की धान काटकर बोरियों की लगा दी लाइन, किसानों के खिले चेहरे।

धान काटने की मशीन

धान की कटाई के लिए किसान अब चिंतित हो रहे हैं, जो किसान बड़े पैमाने पर धान की खेती करते हैं उन्हें ज्यादा मजदूरों की आवश्यकता होती है और मजदूरी कितनी महंगी हो रही है यह तो सभी को पता है और मजदूर मिलना भी मुश्किल होता है। इसलिए किसान धान काटने की मशीन भी ढूंढ रहे हैं। धान काटने की मशीन से धान काटने का काम आसान हो जाता है और सफाई से काम होता है, ज्यादा समय भी नहीं लगता है, खर्चा भी कम आता है।

यानी कि कई फायदे हो रहे हैं खर्चा कम हो रहा है, मजदूर की चिंता नहीं रहेगी कि आएंगे-नहीं आएंगे, धीरे काम करेंगे, यह सारी झंझट भी नहीं रहेगी और कम समय में काम भी हो जाएगा। तो चलिए आपको आज हम एक धान काटने की मशीन की जानकारी देते हैं।

यह भी पढ़े- मुर्गियों के लिए चलता-फिरता घर, चारे का खर्च नहीं, मुर्गियां रहेंगी स्वस्थ और बीमारियों से दूर, जानिए पोर्टेबल मुर्गी घर के बारे में

मिनी हार्वेस्टर

धान काटने की जिस मशीन की हम बात कर रहे हैं उसे मिनी हार्वेस्टर कहते हैं यह किर्लोस्कर कंपनी की है यह मशीन 15 हॉर्स पावर की है इसमें 8 लीटर फ्यूल टैंक मिलता है दो टायर आगे इसमें बड़े आकार के लगे होते हैं पीछे एक छोटा सा टायर लगा रहता है। इसे चलाना बहुत आसान है। एक व्यक्ति से बैठकर खेतों में चला कर धान काट सकता है और धान इकट्ठा होकर बोरियों में भर भी जाती है। चलिए इसमें लगने वाले समय और डीजल के बारे में जानते हैं।

2 घंटे में एक एकड़ की धान कट जायेगी

अगर किसान भाई एक एकड़ में धान की कटाई करते हैं तो इस मशीन से सिर्फ 2 घंटे लगेंगे। वहीं डीजल की बात करें तो वह भी 2 लीटर लगेगा। 1 घंटे की कटाई में 1 लीटर ही डीजल लगता है यह मशीन जो किसान लेते हैं उन्हें अन्य किसानों की धान काटने से कमाई भी हो जाएगी।

धान काटने की मशीनों पर सरकार की तरफ से सब्सिडी में मिलती है। जिसमें स्वचालित रीपर मशीन जो है वह 140000 की आती है। जिसमें सरकार की तरफ से 75000 की सब्सिडी मिल जाती है। वही रीपर कम ग्राइंडर मशीन की बात करें तो आप ₹500000 की होती है। जिसमें सरकार 2.5 लाख रुपए दे देती है। यह मशीन भी कमाल की होती है 40 मजदूरों का काम यह अकेले कर लेती है। इस मशीन से धान काटने के साथ-साथ गेहूं, गन्ना, घास सब कुछ काट सकते हैं।

यह भी पढ़े- हाथ से नहीं उठाना पड़ेगा गोबर, ये जादुई मशीन फटाफट गोबर उठाकर करेगी सफाई, जानिये इसकी कीमत

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद