किसानों को चारा काटने वाली मशीन दी गई, पशुओं के लिए मिली बड़ी सौगात, जानिये पूरी खबर

किसानों को चारा काटने वाली मशीन दी गई, पशुओं के लिए मिली बड़ी सौगात, जानिये पूरी खबर

किसानों को चारा काटने वाली मशीन दी गई

कई किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन भी करते है। जिसमें सरकार खेती और पशुपालन से जुड़ी योजनाएं और मदद किसानों के लिए समय-समय पर लाती है। जिसमें आज हम बात कर रहे पशुपालन से जुडी योजना के बारें में। बता दे कि किसानों के बीच चारा काटने वाली चाफ कटर ( कुट्टी मशीन ) का वितरण किया गया है। यह खबर एमपी की है। जिसमें महेश्वर विधायक श्री राजकुमार मेव द्वारा किसानों को यह सौगात मिली है। दरअसल यहाँ पर भारी सब्सिडी पर किसानों को यह मशीन दी गई। चलिए जानते है इस मशीन के फायदे क्या है और कितनी सब्सिडी मिली है।

यह भी पढ़े- मुर्गियों के लिए चलता-फिरता घर, चारे का खर्च नहीं, मुर्गियां रहेंगी स्वस्थ और बीमारियों से दूर, जानिए पोर्टेबल मुर्गी घर के बारे में

चारा काटने वाली मशीन का फायदा

कुट्टी मशीन एक कमाल का यांत्रिक उपकरण है। इससे भूसा -घास छोटे-छोटे टुकड़े में काटा जा सकता है और अपने पशुओं को यह चारा खिलाया जा सकता है। बारीक काटा चारा पशुओं को देने से उनके पाचन में सुधार होता है। साथ वह पूरा चारा खाएंगे, ऐसा नहीं की अपना मन पसंद चारा खा लिया बाकी का छोड़ दिया। उन्हें चारा का पूरा हिस्सा खाना पड़ता है। जिससे पशु सेहतमंद होते है ज्यादा दूध देते है। इस मशीन से चारा काटना किसानों के लिए आसान होता है मेहनत कम लगती है।

चारा काटने वाली मशीन पर सब्सिडी

चारा काटने वाली मशीन पर मिलने वाली सब्सिडी की बात की जाए तो सरकार की तरफ से किसानों की बड़ी आर्थिक मदद हो रही है। यहाँ पर कुट्टी मशीन में 20 हजार रूपए की अनुदान राशि दी जा रही है। जिसमें मशीन की कीमत 30 हजार रुपये है, तब 10 हजार का अंशदान किसान भाई को करना पड़ेगा। बाकी का बीस हजार रु सरकार की तरह से। इस तरह किसान को आधे से भी कम राशि में कुट्टी मशीन मिल रही है। जिससे आमदनी बढ़ जायेगी।

यह भी पढ़े- हाथ से नहीं उठाना पड़ेगा गोबर, ये जादुई मशीन फटाफट गोबर उठाकर करेगी सफाई, जानिये इसकी कीमत

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद