20 ग्राम का ये टुकड़ा जैविक तरिके से कीट-फंगस और रोग का करेगा मिनटों में सफाया, फसल रहेगी सुरक्षित उत्पादन होगा बंपर, जाने नाम और काम

20 ग्राम का ये टुकड़ा जैविक तरिके से कीट-फंगस और रोग का करेगा मिनटों में सफाया, फसल रहेगी सुरक्षित उत्पादन होगा बंपर, जाने नाम और काम।

कीट-फंगस का होगा सफाया

ये छोटा सा टुकड़ा आपके खेती करने के अनुभव को बदल देगा। ये टुकड़ा किसान भाइयों की खेती के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। इसके इस्तेमाल से फसलों में कीट फंगस जैसे कई रोग नहीं लग पाते है ये आपको बाजार में या किसी भी दुकान पर आसानी से मिल जायेगा। इसके इस्तेमाल से कीट, फंगस, चीटियों, मच्छर और मिलीबग से फसल सुरक्षित रहती है ये सस्ता छोटा सा टुकड़ा बहुत काम का और लाभ का साबित होता है। इसकी महक से छोटे-छोटे कीड़े चीटियां पौधे के आस-पास भी नहीं आते है जिससे उत्पादन भी बेहतरीन होता है तो चलिए जानते है कौन सा टुकड़ा है।

यह भी पढ़े सिर्फ 10 हजार की लागत से होगा 2 लाख का मुनाफा, इस फसल की खेती से कुछ ही दिनों में बन जाएंगे लखपति 1 एकड़ में होगी बंपर पैदावार, जाने कौन-सी फसल है

20 ग्राम का टुकड़ा

आप सभी इसका नाम जानने के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक होंगे। हम कपूर की बात कर रहे है खेती में फसलों की सुरक्षा के लिए कपूर बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। आपको बता दें की कपूर में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फ़ंगल गुण होते है जो कीट फंगस, बीमारी और मिलीबग को फसल से कोंसो दूर रखते है। कपूर की गंध से छोटे किट और चीटियां पौधे से दूर रहती है। कपूर के इस्तेमाल से आपको जैविक उत्पादन मिल सकता है।

कैसे करें इस्तेमाल

कपूर का इस्तेमाल करने से फसल को कीट-फंगस रोग से बड़े ही आसानी से बचा सकते है। इसका इस्तेमाल गरम पानी में घोल बनाकर कर सकते है। इसका घोल तैयार करने के लिए 15 लीटर गरम पानी में 15 से 20 ग्राम कपूर को पानी में मिलाकर उसमे एक पाउच शम्पू का मिला देना है आपका घोल तैयार हो जाएगा। इसको आप अपनी फसलों में किचन गार्डन में इस्तेमाल कर सकते है।

यह भी पढ़े 500 रूपए प्रति किलो बिकता है ये अनाज, इसकी खेती बढ़ाएगी किसानों की आमदनी 6 महीने में होगा बंपर मुनाफा, जाने खेती करने का तरीका

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद