किसानों को पक्का मकान देगी सरकार, कृषि मंत्री ने कर दिया ऐलान, बदल गई है पीएम आवास योजना की पात्रता।
किसानों को पक्का मकान देगी सरकार
नमस्कार किसान भाइयों आपके लिए कृषि मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की है। जिसमें आपको बता दे कि अब किसानों को पक्का मकान दिया जाएगा। उन्हें अब पीएम आवास योजना में शामिल किया जाएगा। जी हां जैसा कि आप जानते हैं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान दिया जाता है। जिसका सर्वे होगा और उसके बाद किसानों को भी पक्का मकान सरकार की तरफ से दिया जाएगा।
आपको बता दे की पीएम आवास योजना की पात्रता में बदलाव हो गया है। जिसके बारे में एक दौरे के दौरान शिवराज सिंह चौहान द्वारा घोषणा की गई है। चलिए आपको बताते हैं कि अब पीएम आवास योजना के लिए कौन लोग पात्र होंगे।
बदल गई है पीएम आवास योजना की पात्रता
प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता में अब बदलाव हो गया है। जिसमें अब किसानों को भी पक्का मकान दिया जाएगा। बता दे कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन लोगों को भी लाभ मिलेगा जिनके पास दो पहिया गाड़ी है। यानी की मोटरसाइकिल बाइक है। जिनकी आय 15000 तक है। आपको बता दे की पहले ₹10000 तक आय सीमा रखी थी जो कि अब बढ़ा दी गई है। इसके अलावा वह किसान जिनके पास 2 एकड़ की सिंचित जमीन या फिर 5 एकड़ की असिंचित जमीन है उनको भी अब पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा।
इस तरह आप देख सकते हैं पहले जिनके पास बाइक थी उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा था। लेकिन अब उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
मध्य प्रदेश में सर्वे
मध्य प्रदेश में अक्टूबर माह के पहले सप्ताह के साथ पीएम आवास योजना के लिए सर्वे किया जाएगा। शिवराज सिंह चौहान जी का कहना है कि 2018 में कई पात्र लोग भी छूट गए थे। अब इस सर्वे में उनको भी शामिल किया जाएगा। साथ ही साथ जो नई पात्रता आई है उसके हिसाब से सर्वे होगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों का लाभ मिलेगा। शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक 350000 लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ प्रदेश के हितग्राहियों को मिल चुका है और अब इस नए सर्वे में उन्हें भी लाभ मिलेगा जो की पात्र होने के बावजूद भी कच्चे मकान में रह रहे हैं।