सिंदूर की खेती से किसानों को होगी मोटी कमाई, जानिये कैसे करते है सिंदूर की खेती।
सिंदूर की खेती से किसानों को होगी मोटी कमाई
किसान भाइयों अगर आप धान गेहूं के अलावा अन्य फसलों की खेती करके कमाई करना चाहते हैं या फिर खेतों के किनारे कुछ पेड़ लगाकर अतिरिक्त आमदनी लेना चाहते हैं तो सिंदूर की खेती कर सकते हैं। जी हां सिंदूर की खेती आप खेत में कर सकते हैं अगर जमीन ज्यादा नहीं है तो खेतों के किनारे मेड़ो पर भी सिंदूर के पौधे लगा सकते हैं। सिंदूर की डिमांड बहुत ज्यादा रहती है।
जैसा कि आप जानते हैं महिलाएं सिंदूर लगाती हैं और इन पेड़ों के बीजों से जो सिंदूर बनता है, वह बिल्कुल प्राकृतिक होता है। उसमें केमिकल नहीं होता है। जिसकी वजह से इसकी अच्छी कीमत मिलती है और इससे हर्बल गुलाल बनते हैं। वह गुलाल जिसमें किसी तरह का कोई केमिकल नहीं होता है, वह गुलाल इन बीजों से बनाए जाते हैं। आपको बता दे की सिंदूर का जो पेड़ होता है उसमें फूल लगते हैं बाद में फल लगते हैं और फली के अंदर से जो बीज निकलते हैं वह केसरिया रंग के होते हैं। चलिए अब आपको बताते हैं कि सिंदूर की खेती कैसे करें।
यह भी पढ़े-हाथ से नहीं उठाना पड़ेगा गोबर, ये जादुई मशीन फटाफट गोबर उठाकर करेगी सफाई, जानिये इसकी कीमत
जानिये कैसे करते है सिंदूर की खेती
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार कर सकते हैं सिंदूर की खेती।
- सिंदूर की खेती करने के लिए आपको बीज से पौधे तैयार करने होंगे या फिर आप नर्सरी से सीधा पौध खरीद सकते हैं।
- अगर बीज से पौधा तैयार कर रहे हैं तो बता दे कि मार्च महीने में इनके पेड़ों में बीज लगाते हैं और बीज सुखाकर रख लेंगे।
- फिर एक रात को बीज पानी में डुबोकर रखना है और सुबह इससे नर्सरी तैयार करनी है।
- 15 दिन के भीतर बीज अंकुरित हो जाएंगे।
- उसके बाद आप पॉलीबैग्स में तीन-चार महीने तक इन्हें तैयार करेंगे।
- पौध तैयार होने के बाद खेतों में रोपाई करेंगे।
- अगर खेत में लगा रहे हैं तो दो पौधे के बीच की दूरी 3 मीटर रखेंगे।
- दो क्यारियों के बीच की दूरी 4 मीटर रखेंगे।
- लेकिन मेड में लगा रहे हैं तो 3 मीटर की दूरी में आप पौधे लगा सकते हैं।
- दो साल में आपको फूल फल देखने को मिलेंगे।
अगर आप सिंदूर की खेती से ज्यादा कमाई करना चाहते हैं तो बीज की प्रोसेसिंग करके प्रोडक्ट की बिक्री कर सकते हैं। आपको बता दे की कृषि विभाग /कृषि विश्वविद्यालय में सात दिनों की ट्रेनिंग मिलती है जिसमें सारी चीज सिखाई जाती है।