ये 3 इनडोर प्लांट सजावट के साथ सेहत का भी रखते है ख्याल, आज ही घर में लगाएं चुटकियों में साफ होगी प्रदूषित हवा, जाने नाम और काम

ये 3 इनडोर प्लांट सजावट के साथ सेहत का भी रखते है ख्याल, आज ही घर में लगाएं चुटकियों में साफ होगी प्रदूषित हवा, जाने नाम और काम।

घर में जरूर लगाएं ये इनडोर प्लांट

दुनिया भर में प्रदूषण बहुत ज्यादा मात्रा में बढ़ता ही जा रहा है जिससे सेहत में बहुत खराब असर पड़ता है। आज हम आपको ऐसे इनडोर प्लांट्स के बारे में बात रहे है जिन्हे घर के अंदर आप आसानी से लगा सकते है। ये इनडोर प्लांट प्रदूषित हवा को शुद्ध करने का काम करते है। इन प्लांट को घर से लगाने से परिवार के सब सदस्यों की सेहत तंदुरस्त रहती है और प्रदूषण से कई बीमारियां होने का खतरा भी बहुत कम होता है। इन प्लांट को ज्यादा देखरेख की जरूरत नहीं होती है। तो चलिए जानते है कौन से 3 इनडोर प्लांट है।

जेड प्लांट

जेड प्लांट घर में जरूर लगाना चाहिए इस प्लांट के बहुत सारे अनगिनत फायदे होते है। इस प्लांट को घर में लगाने से प्रदूषित हवा शुद्ध होती है और साथ ही ये प्लांट घर की शोभा में भी चार चांद लगा देता है। आपको बता दें की जेड प्लांट घर के लिए बहुत ज्यादा शुभ माना जाता है। जेड प्लांट को लिविंग रूम और बेड रूम कही पर भी आप रख सकते है। जेड प्लांट के सबसे बड़े लाभों में से एक हवा को साफ करने की इसकी क्षमता काफी ज्यादा होती है इसे आप नर्सरी से लाकर घर में लगा सकते है।

यह भी पढ़े घर में जरूर लगाएं ये 3 पौधे, रूम फ्रेशनर का काम करते है, इनकी फूलों की खुशबू से आस-पड़ोस के घर भी महक जाएंगे, जाने पौधों के नाम

फिलोडेंड्रोन प्लांट

फिलोडेंड्रोन प्लांट को घर में हवा की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए माना जाता है। फिलोडेंड्रोन प्लांट को घर में सजावट के लिए भी रखा जाता है फिलोडेंड्रोन प्लांट की फैली हुई पत्तियाँ देखने में बहुत ज्यादा अच्छी लगती है। फिलोडेंड्रोन प्लांट घर में लगाने से सेहत भी अच्छी रहती है क्योकि ये प्लांट हवा से विषाक्त पदार्थों को हटाने का काम करता है इस प्लांट को घर में आसानी से लगा सकते है इसको ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है।

इंग्लिश आइवी

इंग्लिश आइवी हवा को शुद्ध करने में बहुत ज्यादा मददगार और असरदार प्लांट होता है। इंग्लिश आइवी सर्दी और वायरल संक्रमण को कम करने में बहुत उपयोगी साबित होता है। इंग्लिश आइवी के प्लांट को घर में लगाने से बहुत ज्यादा लाभ देखने को मिलते है। इंग्लिश आइवी प्लांट को घर के अंदर रखा जा सकता है। इसे आप नर्सरी से खरीद कर घर में लगा सकते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: गार्डन में लगे पौधों के लिए बनाएं केमिकल फ्री कीटनाशक, पौधों में लगे दुष्ट कीड़े और मीलीबग का आतंक होगा खत्म, तेजी से बढ़ेगी पौधों की ग्रोथ

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद