बैंगन से लदा पौधा देख जल जाएंगे पड़ोसी, बस 2 काम कर दें, बैंगन से भर जाएगा पौधा

बैंगन से लदा पौधा देख जल जाएंगे पड़ोसी, बस 2 काम कर दें, बैंगन से भर जाएगा पौधा।

बैंगन की सब्जी

आजकल लोग घर पर सब्जी उगाकर ताजी हरी सब्जी खाना पसंद करते हैं। इसीलिए हम समय-समय पर इनसे जुड़ी जानकारी लेकर आते हैं। जिसमें आज हम बैगन से जुड़ी जानकारी प्राप्त करेंगे। अगर आपके घर में बैगन का पौधा है और उससे आपको बैगन कम प्राप्त हो रहे हैं तो इसके दो कारण हो सकते हैं। एक तो हो सकता है कि उसमें सिर्फ मेल फूल आते हो।

क्योंकि बैगन के पौधे में मेल और फीमेल दोनों फूल आएंगे तभी फूल के बाद फल बनेंगे। फीमेल फूल की पहचान की बात कर तो वह जिसके फूलों में पीले तारों के बीच एक हरा तार होता जो बाद में बैंगन बनता है। इसके आलावा पोषक तत्वों की कमी भी कारण हो सकता है तो चलिए इन दोनों का उपाय बताते हैं जिससे बैगन के पौधे में ज्यादा फल प्राप्त होंगे।

यह भी पढ़े-हाथ से नहीं उठाना पड़ेगा गोबर, ये जादुई मशीन फटाफट गोबर उठाकर करेगी सफाई, जानिये इसकी कीमत

बैंगन ज्यादा कैसे लें

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार बैगन के पौधे में ज्यादा फल प्राप्त करें।

  • अगर आपके बगीचे में पॉलिनेटर्स जैसे की मधुमक्खी आदि नहीं आ रहा है तो आप हैंड पॉलिनेशन कर सकते हैं।
  • जिसके लिए आपको फूल के सिर में उंगली से हिलाना है। चार-पांच बार आप ऐसा कर देंगे तो परागन हो जाता है।
  • उसके बाद पोषक तत्व देने के लिए आपके पास यहां पर दो तरह की खाद है। जिसे आप घर पर बना सकते हैं। वह भी फ्री में।
  • जिसमें पहले खाद है राख। आप चूल्हे से निकलने वाली राख दो मुट्ठी, दो लीटर पानी में डालकर रात भर रखे और सुबह पौधे की जड़ में डालें।
  • यहां पर दूसरी खाद है केले के छिलके से बनी खाद। इसका भी इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आपको एक चीज और ध्यान रखना है कि बैगन की पौधे की मिट्टी जब सूख जाए तभी उसमें पानी दीजिए।

इस तरह इन चीजों का ध्यान रखकर आप बैगन के पौधे से ज्यादा फल प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़े-मुर्गियों के लिए चलता-फिरता घर, चारे का खर्च नहीं, मुर्गियां रहेंगी स्वस्थ और बीमारियों से दूर, जानिए पोर्टेबल मुर्गी घर के बारे में

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद