पॉपुलर पेड़ की खेती किसानों के लिए है वरदान, 1 एकड़ में लगेंगे 475 पौधे, सिर्फ 4 महीनों में किसानों को बना देगा धन्ना सेठ साहब

पॉपुलर पेड़ की खेती किसानों के लिए है वरदान, 1 एकड़ में लगेंगे 475 पौधे, सिर्फ 4 महीनों में किसानों को बना देगा धन्ना सेठ साहब

किसानों के लिए है वरदान

यदि आप भी खेती के माध्यम से बंपर कमाई चाहते है तो इस बेहतरीन तकनीक से आप गेंहूं और धान की फसल के साथ मेड़ पर इस पॉपुलर पेड़ को लगाने से कुछ ही समय में तगड़ा मुनाफा कमा सकते है, ये पेड़ काफी चीजों को बनाने में उपयोग किया जाता है जिस वजह से बाजार में इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा है इस पेड़ को लगाने में आपको ज्यादा श्रम भी नहीं लगाना होगा। ये पेड़ गेहूं धान की फसल के साथ आसानी से लगा सकते है जिससे आपको बहुत ही कम समय में लाखो का मुनाफा होना शुरू हो जायेगा।

यह भी पढ़ें 1000 रुपए प्रतिकिलो बिकने वाला ये फल कराएगा जमकर प्रॉफिट, कम निवेश में किसान भाइयों के लिए है फायदे का सौदा, जानिये क्या है इस फल की खास बात ?

कैसे करें पॉपुलर पेड़ की खेती ?

पॉपुलर पेड़ की खेती करने के लिए आपको दोमट उपजाऊ मिट्टी की आवश्यकता होगी जिसका ph मान 6.7 होना चाहिए जिससे आपकी फसल को कोई नुकसान नहीं पहुँचे इसकी बुवाई के लिए 15 से 20 डिग्री तापमान रहना चाहिए अधिकतम 50 डिग्री और न्यूनतम 5 से 8 डिग्री तापमान पर पॉपुलर पेड़ों की ग्रोथ अच्छी होती है पॉपुलर के पौधों को 3 से 4 मीटर की दूरी पर लगाया जाना चाहिए 1 से 2 एकड़ में इस तरह लगभग 475 पौधे लगाए जा सकते हैं, पॉपुलर के पौधों में सामान्य सिंचाई की जाती जिससे आपकी फसल अच्छी विकसित हो सके और इससे आप काफी अच्छा मुनाफा कमा लेंगे।

किन चीजों में किया है पॉपुलर पेड़ का इस्तेमाल ?

दोस्तों इसकी लकड़ी और छाल का उपयोग प्लाइवुड, बोर्ड, माचिस की तीली बनाने के साथ-साथ खेलकूद की चीजों और पेंसिल बनाने के लिए भी किया जाता है पॉपुलर पेड़ों के लकड़ियों की कीमत 700 से 800 रुपये प्रति क्विंटल है इस पेड़ का इस्तेमाल पेपर को बनाने में, हल्की प्लाईवुड, चॉप स्टिक्स, बॉक्सेस, माचिस जैसी अन्य उपयोगी चीजे भी बनायी जाती है इन चीजों की बाजार में लोग बहुत डिमांड करते है, जिससे किसानों को इसके बदले काफी अच्छा प्रॉफिट मिलता है।

यह भी पढ़ें Gardening tips: नाशपाती के पौधे में हो जाएगी ताजे-ताजे फलों की भरमार, अपनाएं ये एक नंबर नुस्खा, कभी नहीं खरीदनी पड़ेगी बाजार से महंगी नाशपाती

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद