एक दिन में 72 हजार रु का दूध, 4 लाख रु का गोबर, इन 5 भैंसो ने सोने की स्याही से लिख दी तकदीर, जानिये सफलता का कारण

एक दिन में 72 हजार रु का दूध, 4 लाख रु का गोबर, इन 5 भैंसो ने सोने की स्याही से लिख दी तकदीर, जानिये सफलता का कारण।

पशुपालन से खूब कर रहे कमाई

पशुपालन करके अगर आप कमाई करना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे इसमें सफलता प्राप्त की जा सकती है। आपको बता दे की एक ऐसे पशुपालक है जो की एक दिन में ही 72000 तक की कमाई सिर्फ दूध बिक्री करके कर रहे हैं। वह सिर्फ दूध नहीं बेंचते हैं बल्कि गोबर भी बेच रहे हैं।

आज हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र के रहने वाले परमेश्वर धूरे पाटिल की जिन्होंने 2 साल में ही पशुपालन में इतनी अच्छी सफलता प्राप्त कर ली है कि आज वह लाखों रुपए इससे कमा रहे हैं जो की अन्य पशुपालकों के बीच एक मिसाल कायम कर रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने कौन से नस्ल की भैंस से शुरुआत की है और कैसे उन्हें सफलता मिली कितनी आज उन्हें कमाई हो रही है।

यह भी पढ़े- बिना मिट्टी घर के छत और आंगन में 800 रु किलो बिकने वाली फसलों की खेती से कमाते है 12 लाख सालाना, जानिये कैसे

इन 5 भैंसो ने सोने की स्याही से लिख दी तकदीर

पहले दिन ही उन्हें इस काम में सफलता नहीं मिली। इसमें उन्हें पूरे 2 साल लगे हैं। आपको बता दे की शुरुआत उन्होंने पांच भैंसो से की थी। जिसमें पांच उन्होंने मुर्रा भैंस पाली और इस तरह से अपना डेरी फार्म शुरू किया। जिसमें आज उनके पास 180 से अधिक भैंसे हैं। वह भी मुर्रा नस्ल की भैंस। मुर्रा आपको बता दे की सबसे ज्यादा मात्रा में दूध देने वाली भैंसे में एक नंबर पर है। इस तरह अब हर महीने 10 महीने भैंसे खरीद लेते हैं। यानी कि वह अपनी कमाई को निवेश करते जाते हैं और व्यवसाय को बढ़ाते जाते हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि अपनी भैंसों को वह नेपियर घास खिलाते हैं। बता दे कि नेपियर घास एक बार आप लगा देते हैं तो 7-8 साल तक घास की कमी नहीं होती है। चलिए आपको बताते हैं वह रोजाना कितने रुपए लीटर का कितना दूध बेच रहे हैं।

एक दिन में 72 हजार रु का दूध, 4 लाख रु का गोबर

दूध की कीमत दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है जो लोग बढ़िया क्वालिटी का दूध देते हैं उनकी डिमांड बहुत ज्यादा है। आपको बता दे की पशुपालक इस समय ₹60 लीटर में दूध बेच रहे हैं। जिसमें एक दिन में वह करीब 1200 लीटर दूध की बिक्री कर देते हैं। जिससे उनका टर्नओवर 80000 रुपए है। सिर्फ दूध ही नहीं वह गोबर भी बेंचते हैं। बता दे की 30 दिन के भीतर वह चार लाख रुपए के करीब का गोबर भी बेच देते हैं।

आपको बता दे कि आजकल किसान जैविक खेती की तरफ बढ़ रहे हैं। जिससे उन्हें गोबर खाद की आवश्यकता होती है। वही जो लोग वर्मी कंपोस्ट खाद का व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें भी गोबर की जरूरत पड़ती है।

यह भी पढ़े- ₹4 की यह चीज सब्जी के पौधे को फूल और फल से लाद देगी, जानें कैसे करना है इसका इस्तेमाल

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद