Gardening Tips: पुरी तरह से मुरझा गया है हरसिंगार का पौधा, तो आज ही अपनाएं ये एक नंबर घरेलू नुस्खा, सिर्फ 3 दिनों में ढेरों फूलों से लबालब भर जायेगा पौधा

Gardening Tips: पुरी तरह से मुरझा गया है हरसिंगार का पौधा, तो आज ही अपनाएं ये एक नंबर घरेलू नुस्खा, सिर्फ 3 दिनों में ढेरों फूलों से लबालब भर जायेगा पौधा

Gardening Tips

कई लोगों को फूलों की बागवानी करना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है। हरसिंगार का फूल वास्तु शास्त्र के अनुसार घरों में लगाना बहुत ही ज्यादा लाभकारी माना जाता है। लेकिन कई बार हम उनकी अच्छी तरह से देखभाल नहीं करने की वजह से हमारा पता सुखना शुरू हो जाता है और इसमें कई बार पोषण की कमी भी आ जाती है। कई बार हम इसमें ज्यादा पानी दे देते हैं जिससे फूल आने बिल्कुल बंद हो जाते हैं। दोस्तों हमें कोई भी पेड़ पता हो। उसमें पर्याप्त पानी और पर्याप्त खाद और पर्याप्त धूप का अवश्य ही ध्यान रखना होता है।

हरसिंगार के फूलों में कई कर्म से फूल आने बंद हो जाते हैं। जैसे हरसिंगार में फूल न आने के असल में दो बड़े कारण होते हैं। जैसे पेड़ में ज्यादा पानी डालना तो दूसरा खराब मिट्टी और खाद की कमी होना जिससे पोषण पौधों को पूरी तरह से नहीं मिल पाता है। लेकिन आज हम भी आपको ऐसे नेचुरल तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से हरसिंगार के पौधे में बहुत ही अच्छा पैदावार कर सकते हैं तो आईए जानते हैं कैसे।

Gardening Tips

अपनाएं ये एक नंबर घरेलू नुस्खा

टिप्स 1

दोस्तों सरसों की खली डालना पौधों में बहुत ही ज्यादा गुणकारी माना जाता है। सरसों की खली का इस्तेमाल पौधों में कई पोषण की कमी को पूरा करता है। साथ ही यह जड़ों को बढ़ावा देता है और इससे पौधे के ग्रोथ भी बहुत ही बेहतरीन होना शुरू हो जाती है। इसके लिए आपको सरसों की खली को 1 से 2 दिन के लिए पानी में भिगोकर रखना होगा। इसे निकालकर धूप में अच्छी तरह से आपको सूखा लेना है। फिर इस मिट्टी में मिला देना है और फिर आप देखेंगे कि आपका हरसिंगार का पौधा तेजी से ग्रोथ करना शुरू हो जाएगा। वह भी बिना किसी खर्च और बिना किसी मेहनत के।

यह भी पढ़ें Gardening Tips: एलोवेरा के पौधे में ये रामबाण की चीज दिखाएगी अपना जादू, बस 1 बार करें इस्तेमाल पौधे की 99% समस्या को कर देगी छूमंतर…

टिप्स 2

दोस्तों गोबर की खाद भी पेड़ पौधों के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी मानी जाती है। हरसिंगार के पौधे में तो गोबर की खाद डालना रामबाण माना जाता है जो कि इसे फिर से हरा-भरा बनाने में सहायता करता है। यदि आपको पर की खाद को इसकी मिट्टी के साथ मिला ले तो आप कुछ ही समय में देखेंगे कि आप का पौधा बहुत ही अच्छी ग्रोथ करना शुरू हो जाएगा और इसमें ढेरों फुल आना शुरू हो जाएंगे। यदि पौधों को रोगों से संक्रमण है तो इससे वह समस्या भी दूर हो जाएगी। गोबर की खाद का इस्तेमाल करने के लिए शाम को इसे ऐसे ही रखें और शाम को इसमें थोड़ा सा को पानी डालें। फिर इसे मिट्टी में अच्छी तरह से मिला ले। इससे आपके हरसिंगार के पौधे का बहुत ही अच्छी पैदावार होगी।

टिप्स 3

दोस्तों यदि आपके घर में भी बची हुई चाय पत्ती या फिर सब्जी के छिलके बचे हैं तो आप इनकी भी खाद का बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह भी पेड़ पौधों के लिए बहुत ही ज्यादा असरदार मानी जाती है। हजारों फूलों को खिलाने में यह मदद करती है तो चाय पत्ती को सब्जी के छिलके के साथ मिलाकर धूप में रखें और जब यह धूप में सुख जाए तो इसे पौधों में आप खाद बनाकर डालें। बस पौधों में ज्यादा पानी ना डालें। यह पौधों को बढ़ाने नहीं देखा। हरसिंगार के पौधे को बहुत ही कम पानी की आवश्यकता होती है। इसलिए यदि आप इसमें पर्याप्त पानी और पर्याप्त धूप को दे तो इससे आपके पौधे की ग्रोथ तेजी से होगी और आपका पौधा कभी भी मुरझाएगा नहीं।

यह भी पढ़ें Gardening Tips: करी पत्ते के पौधे में डालें 10 रुपए की ये चीज और देखें गजब का जादू, मात्र 1 हफ्ते में पौधे में खिलेंगी सैकड़ों करी पत्तियां

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद