Goat Farming: पशुपालकों के लिए सुनहरा मौका, खूंटा ठोककर आज से ही शुरू करें इस नस्ल की बकरी का पालन, 30 से 40 लीटर दूध देने के साथ कराएगी 14 लाख का मुनाफा
Goat Farming
दोस्तों बकरी पालन करना काफी ज्यादा फायदे का सौदा होता है। कई किसान खेती-बाड़ी के साथ बकरी का पालन करते हैं। बकरी का दूध, गाय और भैंस के दूध से काफी ज्यादा महंगा बिकता है जिससे किसानों को बहुत ही अच्छी आमदनी कमाने का मौका मिलता है। आज हम भी आपको एक ऐसी शानदार नस्ल की बकरी के पालन करने के बारे में बताने जा रहे हैं। यदि आपने इस बकरी का पालन कर लिया तो आपको बहुत ही कम लागत में लाखों का मुनाफा होने वाला है। दोस्तों इस बकरी का नाम बीटल बकरी है। बीटल नस्ल की बकरी का पालन करना किसानों के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा माना जाता है।
क्या है पालन करने का सही तरीका ?
दोस्तों बीटल नस्ल की बकरी का पालन बहुत ही आसानी से कर सकते हैं इनका पालन अन्य बकरियों की तरह ही किया जाता है और बीटल एक दिन में 2 से 3 किलो तक हरा चारा खाती है। इसको हरा चारा खिलाने से दाने की बचत की हो सकता है। जिससे आपके खर्च में कमी आ सकती है बीटल बकरी को आप कहीं भी खूंटा ठोककर पल सकते है जिससे आपको कम समय में काफी तगड़ा प्रॉफिट होगा।
बम्पर मुनाफे के साथ किसानों को बनाएगी करोड़पति
दोस्तों अगर आप बीटल नस्ल की बकरी का पालन करते हैं तो आप घर बैठे ही बहुत तगड़ा मुनाफा सकते हैं इसके पालन में खर्च भी कम आता है और मेहनत की आवशयकता भी नहीं होती है इसलिए किसान इसका पालन करना काफी ज्यादा पसंद करते है। ये बकरी गाय से भी ज्यादा दूध देती है और इससे आपके घर में और व्यवसाय में आसानी से दूध की डिमांड पूरी हो जाती है, इसके दूध की कीमत 500 रुपए प्रति लीटर है इसलिए इसका पालन करना काफी अच्छा विक्लप होगा।