60 दिनों में तैयार हो जाती है ये औषधीय पौधे की खेती, 20 हजार की लागत में होता है लाखों रूपए का मुनाफा, पत्ती से लेकर जड़ तना सब लाभ का है।
60 दिनों में तैयार हो जाती है ये पौधे की खेती
आज हम आपको एक ऐसे औषधीय पौधे की खेती के बारे में बता रहे है जिसकी खेती से आप बहुत शानदार कमाई कर सकते है। इस फसल की खेती में ज्यादा लागत भी नहीं लगती है और लागत से कई गुना ज्यादा प्रॉफिट देखने को मिलता है। आप इस फसल की खेती कम समय और कम खर्चे में कर के बहुत जबरदस्त मुनाफा आराम से कमा सकते है। इस पौधे की पत्तियों से लेकर जड़ तना और बीज सब फायदेमंद होता है और सब कुछ बाजार में अच्छे भाव पर बिकता है। हम बात कर रहे है तुलसी के पौधे की खेती की तो चलिए जानते है कैसे की जाती है तुलसी की खेती।
कैसे करें औषधीय पौधे की खेती
इस पौधे की खेती बहुत आसान होती है और कम समय में पूरी भी हो जाती है तुलसी के पौधों की खेती के लिए बलुई दोमट मिट्टी सबसे ज्यादा अच्छी मानी जाती है। तुलसी के पौधे बीजों के माध्यम से लगाए जाते है। एक एकड़ ज़मीन में तुलसी की खेती के लिए 600 ग्राम बीज की ज़रूरत होती है। इसके बीजों को कम से कम 2 सेंटीमीटर की गहराई पर बोना चाहिए। रोपाई के लिए कतार से कतार की दूरी 60 सेंटीमीटर और पौधे से पौधे की दूरी 30 सेंटीमीटर रखनी चाहिए। रोपाई के बाद हल्की सिंचाई करनी चाहिए तुलसी की फसल दो महीने में तैयार हो जाती है।
कितनी हो कमाई
इस फसल की खेती से बहुत जबरदस्त कमाई होती है इसकी खेती में लागत से कई गुना मुनाफा बहुत ज्यादा होता है क्योकि तुलसी का इस्तेमाल कई चीजों को बनाने में किया जाता है इसके पौधे की जड़, बीज, तना और पत्ती सब से कुछ न कुछ तैयार होता है। एक एकड़ में आप इसकी खेती से करीब 1 लाख रूपए तक का शुद्ध मुनाफा आराम से कमा सकते है क्योकि एक एकड़ में 8 से 10 क्विंटल तुलसी के बीज मिलते है और करीब 40 लीटर तेल निकलता है पत्तियों का इस्तेमाल कई दवाओं और महंगे-महंगे प्रोडक्ट को बनाने में होता है। तुलसी की माला भी बनती है।