इस ताकतवर फल की खेती में करें 1 टाइम इन्वेस्टमेंट और 35 सालों तक कमाएं तगड़ा प्रॉफिट, पैसे गिनने के लिए पड़ जाएगी मशीन की जरूरत, जाने कौन-सा फल है

इस ताकतवर फल की खेती में करें 1 टाइम इन्वेस्टमेंट और 35 सालों तक कमाएं तगड़ा प्रॉफिट, पैसे गिनने के लिए पड़ जाएगी मशीन की जरूरत, जाने कौन-सा फल है।

1 टाइम इन्वेस्टमेंट और 35 सालों तक कमाएं प्रॉफिट

आज हम आपको एक ऐसे पौष्टिक फल की खेती के बारे में बताने जा रहे है जिसकी खेती में सिर्फ एक बारे पैसा लगाना पड़ता है फिर 35 सालों तक ये फल आपको ताबड़तोड़ कमाई कराता है इस फल की खेती बहुत फ़ायदेमदं साबित होती है आप इस फल की खेती से बहुत तगड़ी कमाई कर सकते है। इस फल में कई पौष्टिक तत्वों के गुण बहुत ज्यादा मात्रा में मौजूद होते है जिससे लोग इस फल का सेवन करना बहुत ज्यादा पसंद करते है इसलिए बाजार में इस फल की बिक्री बहुत अधिक होती है। हम बात कर रहे है किन्नू फल की खेती की किन्नू की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है। तो चलिए जानते है कैसे की जाती है किन्नू की खेती।

यह भी पढ़े सिर्फ 45 दिन में इस फसल की खेती से होगी नोटों की बरसात, कम समय में बन जाएंगे मालामाल 1 एकड़ में होगी लाखों की कमाई, जाने कौन-सी फसल है

ताकतवर फल की खेती

इस फल की खेती करने के लिए पहले कुछ बातें पता होना बहुत जरुरी होता है जिससे इसकी खेती करने में को परेशानी नहीं होती है। किन्नू की खेती के लिए ज़मीन ऐसी होनी चाहिए जिसमे जल जमाव बिलकुल नहीं हो। किन्नू की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली रेतीली दोमट, चिकनी दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है मिट्टी का PH मान 5.5 से 7.5 के बीच होना चाहिए। किन्नू के पौधों को लगाने से पहले गड्ढे तैयार कर लेने चाहिए। इसके पौधे में अच्छी सिंचाई करनी चाहिए और गोबर की खाद या जैविक खाद का उपयोग करना चाहिए। किन्नू की खेती के लिए एक एकड़ में कम से कम 100 से 110 पौधे लगाए जा सकते है पौधे से पौधे के बीच की दूरी 10 से 12 मीटर रखनी चाहिए। किन्नू का पौधा रोपने के 4 से 5 साल बाद व्यावसायिक रूप से फल देने लगता है।  

कितना होगा मुनाफा

इस फल की खेती से बहुत ज्यादा तगड़ा मुनाफा होता है क्योकि ये फल बाजार में बहुत ज्यादा मात्रा में बिकता है। एक एकड़ जमीन में किन्नू फल की खेती करने से लगभग 5 से 6 लाख रूपए तक का शानदार मुनाफा होता है। क्योकि इस फल में मिनरल्स का भंडार होता है जिससे इसकी कीमत बाजार में बहुत ज्यादा होती है और ये बाजार में बहुत डिमांडिंग फल भी होता है।

यह भी पढ़े एक झटके में किसानों को गरीबी के दलदल से बाहर निकाल सकती है ये फसल की खेती, 1 बीघा में होगी 10 लाख रूपए की तगड़ी कमाई, जाने कौन-सी फसल है

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद