घर की दीवार पर घूम रही छिपकलियों से ये 3 पौधे दिलाएंगे छुटकारा, एक बार लगा लिया तो जीवनभर घर में घुसने की हिम्मत नहीं करेगी छिपकलियाँ
आपनाएँ छिपकली भगाने का ये रामबाण तरीका
कई लोगों को छिपकलियों से बहुत ही ज्यादा डर लगता है जिसके कारण वे लोग तरह-तरह के तरीके आजमा कर छिपकलियों को अपने घरों से दूर रखने का प्रयास करते हैं। लेकिन कई तरीके आजमाने के बाद भी छिपकलियों उनके घरों में प्रवेश कर जाती हैं और इनसे दूर नहीं रह पाती। छिपकलियों को अपने घरों में प्रवेश करने से रोकने के लिए आप कई तरह के पौधों का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे छिपकलियों का आगमन आपके घरों में बंद हो जाएगा और आपका घर बहुत ही ज्यादा साफ रहने लगेगी।
छिपकलियों को अपने घरों से दूर रखने के लिए ए पौधे कारगर साबित होते हैं जिसका जिसके कारण लोग इन पौधों का इस्तेमाल छिपकलियों को दूर रखने के लिए करते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा बताने जा रहे हैं कि वे कौन से पौधे हैं जो आपके घर से छिपकलियों को छूमंतर कर सकते हैं।
रोजमेरी का पौधा
छिपकलियों को दूर भगाने के लिए आप रोजमेरी के पेड़ का उपयोग कर सकते हैं। रोजमेरी के पेड़ की गंध बहुत ही ज्यादा तेज होती है जिसके कारण रोजमेरी की गंध से परेशान होकर छिपकलियों आपके घरों से दूर भागने लगते हैं। रोजमेरी के तेल की खुशबू से आपका घर भी सुगंधित रहता है। जिस कारण आप इसके तेल का इस्तेमाल भी छिपकलियों को भगाने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं है। आपको सिर्फ रोजमेरी के तेल को हुई के फय्यों में लगाकर जगह-जगह पर कोनो में हुई के उपाय रख सकते हैं जिससे आपके घरों में रोज मेरी की खुशबू फैल जाएगी और छिपकलियों दूर भाग जाएगी।
मेरीगोल्ड का पौधा
मेरीगोल्ड का पौधा भी छिपकलियों को दूर भगाने में बहुत ही कारगर होता है। इसके फूलों में पैरथीन और ट्रैफिक नाम के इंसेंटिसाइड होते हैं, जिसकी गांड से छिपकलियों बीमार हो जाती हैं और तुरंत ही आपके घर से दूर भागने लगते हैं। छिपकलियों को उनकी दुर्गंध बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होती। जिस कारण छिपकलियों आपके घरों में प्रवेश नहीं करती हैं और हमेशा ही आपके घरों से दूर बनी रहती हैं। यदि आप मेरीगोल्ड का पौधा अपने घरों के आंगन या फिर अपने घरों के अंदर लगते हैं तो इससे आपके घरों में छिपकलियों का आना-जाना बिलकुल ही बंद हो जाता है और आपका घर पूरी तरह छिपकलियों से सुरक्षित हो जाता है।
लेमनग्रास का पौधा
छिपकलियों को खट्टी गंध बिल्कुल भी पसंद नहीं होती। जिस कारण आप अपने घर में लेमनग्रास का पौधा भी लगा सकते हैं। लेमनग्रास एक ऐसी घास होती है जिसके अंदर से नींबू की भीनी भीनी खुशबू आती है जिससे छिपकलियों दूर भागती है और आपके घरों में प्रवेश करने से हमेशा ही डरते हैं। लेमनग्रास को आप घर में किसी भी कोने में आसानी से उगा सकते हैं। इससे आप घर सुगंधित रहेगा और छिपकलियों का प्रवेश आपके घरों में नहीं हो पाएगा।