छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा फेमस है ये स्वादिष्ट सब्जी, एक बार कर ली खेती तो बदल देगी किसानों की किस्मत, बस 2 एकड़ जमीन में कराती है 10 लाख का मुनाफा

छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा फेमस है ये स्वादिष्ट सब्जी, एक बार कर ली खेती तो बदल देगी किसानों की किस्मत, बस 2 एकड़ जमीन में कराती है 10 लाख का मुनाफा

जानिये कौन-सी है ये स्वादिष्ट सब्जी ?

आज हम जिस सब्जी की खेती के बारे में बात कर रहे है उसका नाम ड्रैगन डंठल रतालू सब्जी है ये छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा फेमस सब्जी है साथ ही इसके फायदों के कारण लोग इसका अधिक से अधिक सेवन करना पसंद करते है और इससे अपनी कई साड़ी समस्या दूर करते है इसकी डिमांड बाजार में भी भी बहुत तेजी से की जाती है इसलिए यदि आप इसकी खेती अक्रें तो आपको कोई भी अमीर होने से नहीं रोक सकता है साथ ही ये आपको काफी तगड़ा प्रॉफिट कराएगी जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में भी काफी अच्छे सुधार आएंगे।

छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा फेमस है ये स्वादिष्ट सब्जी

यह भी पढ़ें विश्व के सारे फलों को फेल कर देता है ये ताकतवर फल, एक बार कर ली खेती तो 7 पुश्तों को कभी नहीं देखनी पड़ेगी गरीबी, 1 एकड़ में मिलेगा 15 लाख का मुनाफा

कैसे की जाती है इसकी खेती ?

इस सब्जी की खेती भी बीजो के जरिए की जाती है सबसे बीजो को तैयार कर खेत में लगा दिया जाता है। इस सब्जी को उगने में कम से कम 1 से 2 साल का समय लगता है, आपको बीजों की बुवाई करने के बाद इसकी सिंचाई का भी ध्यान रखना होगा साथ ही कीटनाशक का भी छिड़काव आप खेत में देखकर और ध्यान से करें इस सब्जी की फसल को खराब होने में भी समय नहीं लगता है इसलिए आप इसकी अच्छी पैदावार करने के लिए इसकी देखभाल का अवशय ध्यान रखें।

किसानों की पैसों से भर देगी झोली

दोस्तों ड्रैगन डंठल रतालू सब्जी की कीमत की बात की जाए तो आपको बता दे बाजार में 1 हजार रूपये किलो है। अगर आपने इस सब्जी की खेती कर ली तो आप महीने का लाखों कमा सकते है। आप इस फसल की खेती एक से दो एकड़ में भी कर सकते है। जिससे आपको एक एकड़ में 80 से 90 हजार रूपये कमा सकते है और जीवन में काफी अच्छे परिवर्तन ला सकते है।

यह भी पढ़ें किसानों के लिए सुनहरा मौका, आम की बेहतरीन उपज के लिए करें ये तगड़ा उपाय, ढेर सारे आमों से झूल जायेगा पौधा, मात्र 1 महीने में मिलेगा दमदार प्रॉफिट

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद