विश्व के सारे फलों को फेल कर देता है ये ताकतवर फल, एक बार कर ली खेती तो 7 पुश्तों को कभी नहीं देखनी पड़ेगी गरीबी, 1 एकड़ में मिलेगा 15 लाख का मुनाफा
आखिर कौन-सा है ये फल ?
दोस्तों मैगनोलिया फल में पाए जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट तनाव को काम करता है। रोजाना मैगनोलिया फल के उपयोग से पाचन संबंधित समस्या को दूर करती है। मैगनोलिया फल के चाय बनाई जाती है और इस चाय का सेवन वेट लॉस करने मेंमददगार होता है, इसलिए इसकी डिमांड काफी ज्यादा है बाजार में जिससे यदि आप कम जमीन में भी इस फल की खेती करते है तो आपको काफी तगड़ा मुनागफा होने वाला है।
कैसे की जाती है इसकी खेती
दोस्तों मैगनोलिया फल की खेती करना बुहत आसान होता है इस फल की खेती दो तरह से कर सकते हैं जैसे कि आप सीधे बीज डाल के इस फल की खेती कर सकते हैं या फिर बीजों को नर्सरी द्वारा तैयार किया जा सकता है। उसके बाद उसकी खेती कर सकते हैं। यदि आप बीजो द्वारा खेती कर रहे है तो आप खेत में गड्डा कर के बीज को डालना है उसके बाद पानी डालना है कुछ समय बाद खेत में छोटे पौधे आयेगे कम से कम 3 से 4 साल बाद फल आना शुरू हो जाते है, ये फल किसानों को छप्परफाड़ कमाई करा सकता है।
कितनी होगी किसानों की कमाई
इस फल की कीमत की बात जाये तो बाजार में आपको 600 रूपये किलो मिलेगा जो इस फल में कई तरह के पोषक तत्व होने के वजह से इस फल की मांग कई दूर-दूर तक है इस फल की खेती यदि आप करते है तो आपको महीने का करोड़ों रूपये कमा सकते है। आप एक से दो एकड़ में भी इसकी खेती करके अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकते है और काफी अच्छी आमदनी कमा सकते है।