केले के छिलके से बनाएं पौधों के लिए सुपरफूड, पोटेशियम से भरपूर खाद से भर जाएंगे फूल और सब्जियाँ

केले के छिलके से बनाएं पौधों के लिए सुपरफूड, पोटेशियम से भरपूर खाद से भर जाएंगे फूल और सब्जियाँ।

केले के छिलके की खाद

केला सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। लेकिन आप केले के छिलके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। केले का छिलका का फेंकने की बजाय आप उससे बढ़िया खाद बना सकते हैं। वह भी बिना किसी मेहनत के इस खाद को बनाना कैसे हैं इसके बारे में हम आपको आगे जानकारी देने जा रहे हैं। लेकिन इससे पहले आपको बता दे की केले के छिलके की खाद बहुत ही ज्यादा शक्तिशाली होती है।

आप इसका इस्तेमाल फूल, फल और सब्जी सभी तरह के पौधे में कर सकते हैं। इससे पोटेशियम युक्त खाद बनेगी जो आपके पौधे के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होगी। फिर चाहे अपने घर में फूल, सब्जियां, फल का पौधा लगाया हो। तो चलिए हम जानते हैं कि पोटेशियम युक्त खाद केले के छिलके से कैसे बनती है।

यह भी पढ़े- सिर्फ 2 रु में 2 लाख कमाएं, चारे की खेती से करें बिज़नेस, पशुओं का दूध और आपका बैंक बैलेंस दोनों ही बढ़ा देगा, जानिये कैसे

केले के छिलके से पोटेशियम युक्त खाद ऐसे बनायें

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार घर पर बने केले के छिलके से खाद।

  • केले के छिलके से खाद बनाने के लिए सबसे पहले आपको केले के छिलकों को टुकड़े-टुकड़े कर लेना है। यहां पर आप या 12 केले के छिलके ले सकते हैं।
  • उसके बाद आपको एक प्लास्टिक का डब्बा कंटेनर या फिर बाल्टी लेनी है और उसमें 2 लीटर पानी भरना है।
  • इसके बाद इसमें करीब 50 ग्राम आपको गुड डालना है और अच्छे से मिक्स कर लेना है।
  • फिर इसमें आप केले के टुकड़े डाल देंगे और अच्छे से मिला देंगे।
  • फिर आपको इस डब्बे को अच्छे से बंद करके जहां धूप ना आता हो वहां रखे।
  • फिर हर दिन उसे हिलाएं।
  • एक सप्ताह के भीतर यह खाद तैयार हो जाएगी।
  • जिसे आपको छान लेना है और लिक्विड रखना है।
  • फिर 10 लीटर पानी में आप एक लीटर यह मिश्रण मिलाकर पौधे की मिट्टी में डाल देंगे।
  • यह आपको तब डालना है जब पौधे में फूल आ रहे हो या फूल आ चुके हो।
  • सब्जी का पौधा हो या फल का यह खाद बहुत ही आसान है। इसे कोई भी बना सकता है और यह पौधों के लिए बढ़िया है।

यह भी पढ़े- बाल्टी भर के देंगे पशु दूध, चारा मिक्स करने के इस जुगाड़ का करें इस्तेमाल, पशुपालको का काम होगा आसान

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद