बाल्टी भर के देंगे पशु दूध, चारा मिक्स करने के इस जुगाड़ का करें इस्तेमाल, पशुपालको का काम होगा आसान।
बाल्टी भर के देंगे पशु दूध
दुधारू पशुओं का पालन करके अच्छी खासी कमाई की जा सकती है। लेकिन दुधारू पशुओं की सेवा भी करनी पड़ती है। आपको बढ़िया मात्रा में उन्हें चारा खिलाना पड़ता है। चारा को काटकर उसमें अनाज मिक्स करके भी लोग खिलाते हैं। लेकिन यह प्रक्रिया करने में बड़ी मेहनत लगती है। वह पशुपालक जो बड़े पैमाने पर पशुओं का पालन कर रहे हैं उन्हें। चारा मिक्स करने में बड़ी समस्या आती है। लेकिन इस समस्या का समाधान आज हम लेकर आए हैं। आपको बता दे की एक वायरल वीडियो में चारा मिक्स करने का एक जुगाड़ दिखाया गया है तो चलिए आपको बताते हैं चारा मिक्स करने का यह यंत्र कौन सा है।
चारा मिक्स करने का जुगाड़
चारा मिक्स करने का यह यंत्र बनाना बहुत ही आसान है। नीचे लगी तस्वीर में आप देख सकते हैं इसे बनाने के बारे में दिखाया गया है। इसको बनाने के लिए आपको एक प्लास्टिक वाला कंटेनर, ड्रम लेना है जो कि बड़े आकार का होता है। आप पुराना कंटेनर भी ले सकते हैं और पहले आपको लोहे का स्टैंड एक बनाना होगा। उसके ऊपर इस कंटेनर को लेटाया जाता है और इसे काटकर इसमें एक ढक्कन भी बनाया जाता है। जिसे खोलकर और बंद करके इस्तेमाल किया जाता है ।
सबसे पहले ड्रम में नीचे की तरफ लोहा गरम करके बीचो-बीच एक छेंद किया जाता है। उसके बाद ड्रम के बीचों-बीच, बगल साइड में खिड़की के आकार का ढक्कन काटा जाता है, जो की एक तरफ जुड़ा हुआ रहता है। ताकि वह गेट की तरह बन सके।
उसके बाद लोहे की चौकोर पाइप की मदद से एक स्टैंड बनाया जाता है और उसके बीचों बीच एक रॉड रखा जाता है।
बीच वाले रॉड को ड्रम के बीचो-बीच से निकाला जाता है और उस रॉड में चारा मिक्स करने के लिए चारों तरफ से गोल-गोल पतले लोहे से बनाया गया है। जैसा कि आप नीचे लगी तस्वीर में देख सकते हैं और उसी से चारा मिक्स होगा।
पशुपालको का काम होगा आसान
इस चारा मिक्स यंत्र का इस्तेमाल करके पशुपालक बिना मेहनत के और अपने हाथों को लगाए ही चारा मिक्स कर पाएंगे और अपने पशुओं को देंगे तो वह बढ़िया से इसका सेवन करेंगे और उनके शरीर को पूरे पोषक तत्व मिलेंगे। क्योंकि बढ़िया से चारा मिक्स होगा।