घर में आसानी से उगाएं इलायची का पौधा सुगंध ऐसी की पूरा घर महक उठेगा, बाजार से भी नहीं ख़रीदनी पड़ेगी हजारों रूपए किलो बिकने वाली इलायची

घर में आसानी से उगाएं इलायची का पौधा सुगंध ऐसी की पूरा घर महक उठेगा, बाजार से भी नहीं ख़रीदनी पड़ेगी हजारों रूपए किलो बिकने वाली इलायची।

बाजार से नहीं ख़रीदनी पड़ेगी इलायची

अक्सर लोग तरह-तरह के पौधे घर में लगाते है और कुछ लोगों को तो गार्डनिंग का बहुत शोक भी होता है आज हम आपको बताएंगे की घर में आसानी से इलायची का पौधा कैसे उगाया जा सकता है अगर इलायची का पौधा घर पर ही लगा होगा तो आपको बाजार से महंगी इलायची खरीदने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी जिससे इलायची खरीदने के पैसे भी बच जाएंगे। इलायची का पौधा घर पर उगाना बेहद आसान है। इसके पौधे को उगाने में ज्यादा कुछ मेहनत की जरूरत नहीं पड़ती है तो चलिए जानते है इलायची का पौधा घर में कैसे उगाते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: ये 3 औषधीय पौधे रोगों की कर देते है जम कर कुटाई, घर में लगाने से देखने को मिलते है चौंका देने वाले फायदे, जाने पौधों के नाम

घर में उगाएं इलायची का पौधा

घर में इलायची का पौधा उगाना बहुत आसान है बस आपको करना ये है की एक छोटा गमला या कंटेनर लेना है उसमे बगीचे की मिट्टी और गोबर की खाद मिलाकर भर देना है। उसके बाद 4 से 5 इलायची लेनी है और उसमे से बीज निकाल कर छिलका अलग कर देना है फिर एक कप में पानी भर के बीजों को पानी में डालकर 7 से 8 घंटे के लिए भिगोकर रख देना है फिर इलायची छानकर पानी को अलग कर लेना है और जो गमला तैयार किया था उस गमले की मिट्टी में इलायची के दानों को हल्का-हल्का दबा देना है और उपर से सुखी भुरभुरी मिट्टी को डालकर पानी की सिंचाई कर देना है। 2 हफ्ते बाद बीजों में से पौधा निकल आएगा और 2 महीने में इलायची का पौधा अच्छा तैयार हो जाएगा।

इलायची के पौधे में डालें ऑर्गेनिक खाद

अगर इलायची के पौधे में जल्दी ग्रोथ चाहिए तो ये ऑर्गेनिक खाद आपके इलायची के पौधे के लिए से बहुत ज्यादा उपयुक्त है। इसे आप घर में आसानी से तैयार कर सकते है। इसको बनाने के लिए सब्जियों के छिलके और पके हुए केले के छिलके की जरूरत पड़ेगी। इन छिलकों को पानी में 8 से 10 घंटे के लिए भिगोकर रख देना है फिर इसका उपयोग इलायची के पौधे में कर सकते है जिससे पौधे की ग्रोथ जल्दी होगी क्योकि सब्जियों और केले के छिलकों में कई पोषक तत्वों के गुण होते है जो पौधे के लिए बहुत उपयोगी साबित होते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: केवल 1 पत्ती से उगेंगे ये 3 पौधे, बीज और कलम की भी नहीं पड़ेगी जरूरत, जाने पौधे के नाम और पत्ती से पौधा लगाने का तरीका

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद