हार्ट अटैक हो या कैंसर हर बीमारी को टक्कर देता है ये फल, खेती करके किसान कमायेंगे छप्परफाड़ प्रॉफिट, जानिये क्या है नाम ?
जानिये क्या है इस फल का नाम ?
इस फल का नाम लसोड़ा है, इस फल में कई तरह के फायदे होते है जो की कई तरह की बीमारी को दूर करने में मदद करता है। ये एक तरह का जंगली फल है जी की राजस्थान और गुजरात जैसे क्षेत्रों में पाया जाता है और सबसे ज्यादा ये फल भारत में पाया जाता है। कई किसान इसकी बड़े पैमाने पर खेती करते है जिससे उन्हें कम मेहनत में अधिक प्रॉफिट होता है और उनकी रोजगार में बढ़ोतरी हो जाती है।
कैसे की जाती है खेती ?
इस फल की खेती आप कम जमीन में भी कर सकते है आप इसकी खेती एक से दो एकड़ में भी करके काफी तगड़ा मुनाफा कमा सकते है, इस फल की खेती करने के लिए इस फल के बीज को जरूरत होगी जो की आपको बीज भंडार से आराम से मिल जायगे। सबसे पहले आपको खेत को साफ कर और जोताई कर मिट्टी को उपजाऊ बनना होगा उसके बाद बीजो को नर्सरी द्वारा तैयार किया जाएगा उसके बाद तैयार किये गए पौधे को खेत में लगा दिया जाएगा, यदि किसान इसकी खेती करते है तो उनको काफी अच्छा प्रॉफिट होता है और काफी फायदे भी देखने को मिलते है।
क्या-क्या है फायदे ?
त्वचा के रोगों के लिए के लिए यह फल रामबाण माना गया है, यह दाद, खाज, खुजली जैसी स्किन समस्याओं से काफी हद तक राहत दिला सकता है. लसोड़ा फल प्रोटीन, कार्ब्स, फाइबर, कैल्शियम, फॉस्फोरस और आयरन का च्छा स्रोत है यह शरीर को मजबूत बनाता है और एनर्जी देता है। साथ ही आपको इसके सेवन से वेट लॉस करने में मदद मिलेगी, गठिया की बीमारी दूर करता है और तो और हार्ट अटक के मरीजों के लिए तो ये काफी ज्यादा लाभकारी माना गया है।